
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर एवं लटिया स्टेशनों के मध्य ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 23 सितंबर को 3 घंटे 20 मिनिट और 25 सितंबर को 5 घंटे 10 मिनिट किया जाएगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है। सहयोग की आशा की है।
*देर से रवाना होने वाली गाडियां*
(1) 25 सितंबर को गाडी संख्या 08239 गेवरा रोड–इतवारी स्पेशल गेवरा रोड से एक घंटे देरी से रवाना होगी।
(2) 25 सितंबर को गाड़ी संख्या 08261 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल गोंदिया से 2 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी।
*नियत्रित होने वाली गाड़ी*
(1) गाड़ी संख्या 02101 कुर्ला–हावड़ा ज्ञानेश्वेरी स्पेशल ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच 45 मिनिट नियंत्रित की जाएगी।