रायपुर: राजधानी में पकड़ाया 175 कार्टून अंग्रेजी शराब, ट्रक में भरकर लाया गया था टिकरापारा

रायपुर, (Fourth Eye News) ट्रक में भरे 175 कार्टून अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34-2 के तहत अपराध कायम कर पूछताछ की जा रही है। टिकरापारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी मात्रा में ट्रक में भरकर अवैध शराब लेकर आये एक व्यक्ति को ट्रक समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को देवपुरी खाली मैदान में खड़ी ट्रक क्रमांक यूपी 81 एएफ 6925 में अवैध रूप से शराब भरकर लाने की सूचना पर छापा मारकर पुलिस ने 175 कार्टून में भरे 21 सौ बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान ट्रक ड्राइवर डिगम्बर सिंह 39 वर्ष पिता रामजी लाल को गिरफ्तार कर आरोपी से शराब किसके लिए लाया था उसके बारे में पूछताछ की जा रही है। इसी तरह आजाद चौक क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बजरंग नगर में छापा मारकर दीपक निर्मलकर 24 वर्ष पिता स्व. नरेश निर्मलकर को गिरफ्तार कर उसके पास से 29 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34-2 के तहत कानूनी कार्रवाई किया है।