रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 63 वॉ रेल सप्ताह समारोह मुख्यालय स्तर पर मंगलवार 24 अप्रैल को एन.ई.इंस्टीट्यूट आँडिटोरियम में पूरी गरिमा के साथ मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, सुनील सिंह सोइन रहे तथा इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के युनियनो एवं एसोशिएशनो के पदाधिकारियों सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित सभी मंडलों रायपुर, बिलासपुर,एवं नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं नगर के मीडिया के प्रतिनिघि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सा.) प्रकाश चंद्र त्रिपाठी के द्वारा सभी अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत किया गया तथा रेलवे के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। इसके उपरान्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वर्ष 2017-18 की झलकियॉं प्रस्तुत की गई ।
आँडिटोरियम में पूरी गरिमा के साथ मनाया गया
63वॉ रेल सप्ताह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए 09 अधिकारियों एवं 68 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इस रेल सप्ताह समारोह के दौरान रायपुर मंडल से 01 अधिकारी सहायक वाणिज्य प्रबंधक शम्भू शाह सहीत 19 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। रायपुर मंडल के विभागीय दक्षता शील्ड 5 विभागो को, और 07 माईनर शील्ड एवं 1 सामान्य शील्ड, जो रायपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों को अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए प्रदान की गई जिसमें विभागीय दक्षता शील्ड-वाणिज्य विभाग रायपुर एवं नागपुर मंडल को संयुक्त रूप से प्रदान की गई, कार्मिक विभाग-रायपुर एवं बिलासपुर रेल मंडल को संयुक्त रूप से, संरक्षा विभागीय शील्ड-रायपुर एवं नागपुर मंडल को संयुक्त रूप से, सुरक्षा शील्ड रायपुर रेल मंडल को एवं सिग्नल एवं टेलीकॉम को दक्षता शील्ड रायपुर रेल मंडल को प्रदान की गई ।
अधिकारी सहायक वाणिज्य प्रबंधक शम्भू शाह सहीत 19 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया
माइनर शील्ड्स में लेखा विभाग के लिए बिल रिकवरएबल शील्ड रायपुर रेल मंडल को, इलेक्ट्रीकल कार्यों के लिए टी.आर.एस. शील्ड एम-6 सेक्शन ईएलएस भिलाई, इंजीनियरिग बेस्ट मेंन्टेनड वर्कस़ यूनिट-एस.एस.ईध्वर्कसध्डब्लयू.आर.एसध्रायपुर एवं बेस्ट मेंन्टेनड़ ट्रैक यूनिट-एस.एस.ईध्पी.वेध् भाटापारा ,मैकेनिकल में बेस्ट मेजर डिपो आर .आ. एच. डिपो ,पी.पी यार्ड, भिलाई और एक्सचेंज यार्ड भिलाई, चिकित्सा में बेस्ट हेल्थ यूनिट सेंटर के लिये दल्लीराजहरा हेल्थ यूनिट सेंटर को , आईटी इंप्लीमेंटेशन शील्ड रायपुर रेल मंडल को प्रदान की गई।
बेस्ट हेल्थ यूनिट सेंटर के लिये दल्लीराजहरा हेल्थ यूनिट सेंटर
मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत एवं लग्नशीलता का परिणाम बताया एवं सभी को बधाई दी। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रायपुर मंडल को मिली शील्ड के लिये मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर जी के कुशल नैतृत्व एवं प्रशासनिक निर्णयों के कारण होना बताया एवं आाभार व्यक्त किया।
मेहनत एवं लग्नशीलता का परिणाम बताया एवं सभी को बधाई दी
रायपुर रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 3532.84 करोड़ आय अर्जित की वित्तीय वर्ष 2017-18 में रायपुर रेल मंडल ने 33.70 मिलियन यात्रियों को अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचाया कर लगभग 402.99 करोड़ यात्री आय का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7.9 प्रतिशत अधिक है। 33.45 मिलियन टन माल लदान कर 3093. 49 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.1 प्रतिशत अधिक है। टिकट चेकिंग में वित्तीय वर्ष 2017 -18 में बिना टिकट एवं अनियमित टिकट के 109340 मामलों से 4.5 करोड़ राजस्व प्राप्त किया जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 27.8 प्रतिशत अधिक है।
जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.1 प्रतिशत अधिक है
विविध आय (नैदकतल म्ंतदपदह) के रूप में 06.37 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 27.7 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2017 18 में सकल आय के रूप में 3532.84 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.5 प्रतिशत अधिक है। समयबद्वता में भी रायपुर रेल मंडल का उत्कृष्ट स्थान रहा है। रायपुर रेल मंडल के सभी स्टेशन एलईडी युक्त हो गये है। उपरोक्त सभी कार्यो के लिए रायपुर रेल को महाप्रबंधक की और से पुरस्कृत किया गया।
अपने संबोधन में सुनील सिंह सोइन, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को रेल सप्ताह की शुभकामनाएॅ देते हुए सभी रेल कर्मचारियों को रेलवे की बेहतर छवि के लिए काम करने एवं सभी कार्यों में उच्च श्रेणी की गुणवत्ता बनाए रखने की बात कही। उन्होंने यूनियन एवं एसोसिएशन के सदस्यों एवं मीडिया को उनके योगदान एवं बहुमूल्य सुझावों तथा सभी रेल कर्मचारियों को उनके विशिष्ट सेवा के लिए