छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : आरंग में फिर पहुंचा हाथियों का दल लोगों में दहशत

रायपुर : जंगली हाथियों के दल ने एक बार फिर से आरंग में अना डेरा डाल दिया हे। इस बार करीब 18 हाथियों के दल ने आरंग के गुल्लू गांव में दस्तक दी है। वर्तमान में हाथियों का दल मैट्स यूनिवर्सिटी के पास खेतों में घूम रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जंगल से निकलकर हाथियों का यह दल आज सुबह ग्राम गुल्लू तक पहुंच गया और इसके बाद हरियाली देख झुंठ खेतों की ओर बढ़ गया।

2018415226100001720184152261000007

यहां से मैट्स यूनिवर्सिटी काफी नजदीक है, इसके अलावा यहां रिहायशी इलाका भी है। लिहाजा लोगों को अब हाथियों का डर सताने लगा है। बताया जाता है कि हाथियों के दल में छोटे बच्चे भी हैं, इस वजह से लोगों को सबसे ज्यादा दहशत है। हाथी अपने बच्चों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं और हल्का सा खतरा महसूस होते ही हमला कर देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : जाति मामले में जोगी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

हाल ही में आरंग तक पहुंच चुके गजराजों के एक दल को वन विभाग और स्थानीय लोगों ने भारी मुसीबतों के बाद वापस जंगल की ओर खदेड़ा था। वर्तमान में हाथियों का यह दल ग्राम देवरी और अकोली के खेतों में घूम रहा है। वन विभाग और स्थानीय निवासी हाथियों के दल की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button