छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर : वायु सेना भर्ती रैली कल से रायपुर में

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आगामी 31 अगस्त गुरूवार से 5 सितम्बर तक वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती रैली वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल और जिला प्रशासन रायपुर के सहयोग से रायपुर के पं. दीनदयाल, ऑडोटोरियम साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित होगी। भर्ती रैली में राज्य के सभी जिलों के पात्र एवं इच्छुक पुरूष युवा भाग ले सकते हैं। इसमें भारतीय वायु सेना (सुरक्षा) के पदों पर भर्ती की जाएगी.

31 अगस्त गुरूवार से 5 सितम्बर तक वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन

भर्ती रैली में 31 अगस्त को 14 जिलों दंतेवाड़ा, बस्तर, दुर्ग, रायगढ़, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, कांकेर, बीजापुर, सुकमा कोण्डागांव, नारायणपुर, गरियाबंद, बालोद जिला के युवा शामिल हो सकेंगे। इन जिलों से शामिल होने वाले युवा 31 अगस्त को ही प्रात: 6 से 10 बजे तक साइंस कॉलेज रायपुर में टोकन प्राप्त कर सकेंगे। इस भर्ती रैली में पहले से आवेदन करने की आवश्यकता नही है.

ये खबर भई पढ़ें – बलौदाबाजार : रायगढ़ में वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन मई में

 

3AirForce India AP

भर्ती रैली में शामिल होने के लिए युवा 10 पासपोर्ट आकार के नवीनतम रंगीन फोटो, दो सफेद लिफाफें, 10वीं एवं 12वीं की अंकूसची, प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र, एन.सी.सी. प्रमाण पत्र (यदि हो तो), पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड अथवा वोटर कार्ड आदि की मूल प्रति एवं तीन-तीन स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ उपस्थित होंगे। इसी तरह 3 सितम्बर को 13 जिलों बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जाजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरिया, कोरबा, मुंगेली, रायपुर, सरगुजा और सुरजपुर के युवा शामिल हो सकेंगे.

ये खबर भी पढ़ें – बलौदाबाजार : वायु सेना भर्ती रैली रायगढ़ में 19 को

उल्लेखनीय है कि आवेदकों की आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा वे किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्था व बोर्ड से 12 वीं कक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो, जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। आवेदकों की न्यूनतम उंचाई 152.5 सेमी तथा सीना 75 सेमी होना अनिवार्य है। भर्ती रैली के चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में शारीरिक फिटनेस परीक्षा आयोजित किया जायेगा जिसमें 1.6 किमी की दौड़ 5 मिनट 40 सेकण्ड में पूरा करना अनिवार्य होगा.

न्यूनतम उंचाई 152.5 सेमी तथा सीना 75 सेमी होना अनिवार्य है.

इसके साथ ही 20 पुशअप, 20 सीटअप, 8 बीम लगाना तथा 20 उठक-बैठक करना होगा। शारीरिक फिटनेस परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों का वस्तुनिष्ठ प्रकार का लिखित परीक्षा होगा जिसमें अंग्रेजी, तर्कशक्ति एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को 45 मिनट में हल करना होगा। मनोवैज्ञानिक परीक्षा एवं अंग्रेजी भाषा में समूह परिचर्चा भी होगा। मेडिकल परीक्षण में उत्तीर्ण युवाओं को वायु सेना में सुरक्षा एयरमेन के रूप में नियुक्ति प्रदान की जावेगी.

27682 1643

चयनित युवाओं को प्रशिक्षण अवधि में प्रतिमाह 14 हजार 600 रूपये की वृतिका एवं प्रशिक्षण उपरांत लगभग 45 हजार रूपये की परिलब्धियां सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। वायु सेना भर्ती रैली के संबंध में विस्तृत जानकारी रोजगार अधिकारी केदार पटेल, मोबाईल नं. 9425502970, गुलजार दीवान मोबाइल नं. 7999872816 और लीलाधर साहू मोबाइल नं. 9981637088 से या जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय राजभवन के पास रायपुर से अथवा वायु सेना की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : भारतीय वायुसेना में शामिल होंगे 324 तेजस मार्क-2 लड़ाकू विमान

दाल-भात सेंटर की व्यवस्था
भर्ती रैली स्थल पर युवाओं के लिए किफायती दर पर दाल भात सेंटर की व्यवस्था भी की गई है।
https://www.youtube.com/watch?v=EhfQ4rVh7AE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button