छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर : अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की शहादत का किया अपमान

रायपुर : अमित शाह द्वारा कांग्रेस को नेतृत्वहीन कहे जाने पर पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस का नेतृत्व बहुत सशक्त है और हम कांग्रेस के लोग खुश किस्मत हैं कि हमारा नेतृत्व तड़ीपार नेतृत्व नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार राफेल घोटाले, नोटबंदी घोटाले, पेट्रोलियम पदार्थ घोटाले जैसे भाजपा के घोटालों को बेनकाब कर रही है। जिसकी बौखलाहट अमित शाह के भाषण में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। अमित शाह ने रमन सिंह के ही मुख्यमंत्री रहने की बात कहकर भाजपा सरकार के ताबूत में आखरी कील ठोक दी।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : अमित शाह विमानतल पर सीएम के साथ धमतरी रवाना

सीडी भाजपा नेता ने बनाई और भाजपा के मंत्री से बनाई जब कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को इस मामले में सीबीआई के द्वारा फंसाया गया तो पूरे छत्तीसगढ़ में इसका व्यापक विरोध हुआ, एक लाख से अधिक गिरफ्तारियां हुई। इस बार भी जो सीडी लायी गयी है मूल मुद्दों से किसानों के, मजदूरों के, आदिवासियों के, गरीबों के, गांवों के, छात्रों के, महिलाओं के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा के सहयोगियों के द्वारा ही सीडी लायी गयी है। भाजपा की यह साजिश भी विफल होगी, यह बात तय है।

Shah suddenly canceled Karnataka tour
Shah suddenly canceled Karnataka tour

तत्कालिक माओवादियों से कांग्रेस के संबंध होने के अमित शाह के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माओवादियों से कांग्रेस के संबंध होने का अमित शाह का आरोप पूरी तरीके से हास्यास्पद और बेतुका है। जिस कांग्रेस के नेता शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद दिनेश पटेल, शहीद महेंद्र कर्मा, शहीद उदय मुदलियार, शहीद योगेंद्र शर्मा, शहीद अभिषेक, शहीद गोपी माधवानी माओवादियों के हाथों मारे गए उसके बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा माओवादियों से सांठगांठ का आरोप लगाना बेहद गलत और आधारहीन आरोप है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : काले झंडे का डर : हैलीकॉप्टर से दुर्ग जाएंगे अमित शाह

माओवादियों से सांठगांठ करके तो भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती रही है। जब भाजपा की 2003 में सरकार बनी थी, उस समय माओवाद बस्तर के चार सीमावर्ती इलाकों तक सीमित था लेकिन आज माओवाद ने प्रदेश के 14 जिलों को अपने गिरफ्त में ले लिया है जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह का गृह जिला कवर्धा भी शामिल है। अमित शाह के आरोपों का खोखलापन छत्तीसगढ़ की जनता के सामने बेनकाब हो गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=AuM3Gq21r2g

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button