देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

बड़ी बात: 100 लाख करोड़ रुपए खर्च कर शीघ्र आएगी साइबर सुरक्षा पर नीति

नई दिल्‍ली, 74वें स्‍वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नेशनल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पाइपलाइन प्रोजेक्‍ट पर 100 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत को ओवरऑल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ने की जरूरत है और नेशनल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पाइपलाइन प्रोजेक्‍ट इस लक्ष्‍य को हासिल करने में मदद करेगा।  इस जरूरत को नेशनल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पाइपलाइन प्रोजेक्‍ट के माध्‍यम से पूरा किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि भारत को तेज गति से विकास करने के लिए ओवरऑल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट के लिए एक नई दिशा देने की जरूरत है।

उन्‍होंने कहा कि इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवपलमेंट की राह में बाधाओं को दूर करने का समय आ गया है और मल्‍टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए एक बड़ी योजना तैयार है। पीएम मोदी ने कहा कि नेशनल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पाइपलाइन प्रोजेक्‍ट के तहत 7,000 प्रोजेक्‍ट की पहचान की गई है। उन्‍होंने कहा कि पूरे देश को मल्‍टी-मॉडल कनेक्टिविटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के साथ जोड़ने के लिए एक बड़ी योजना तैयार की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के आर्थिक सामाजिक जीवन में इंटरनेट और साइबर प्रौद्योगिक के विस्तार का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार जल्दी ही एक समन्वित साइबर सुरक्षा नीति प्रस्तुत करेगी। प्रधानमंत्री ने स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि इंटरनेट और सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग बढने के साथ देश के लिए मजबूत समन्वित साइबर सुरक्षा व्यवस्था का होना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा नीति का खाका जल्द आएगा। उन्होंने कहा कि सरकार देश के सभी छह लाख गावों को एक हजार दिन में फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क से जोड़ेगी ताकि वहां भी तेज गति की संचार सेवाएं उपलब्ध हो सकें।

मोदी ने अंडमान नीकोबार द्वीप समूह की तरह लक्षद्वीप को भी समुद्री दूरसंचार केवल से जोड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे वहां भी तीव्र गति की इंटरनेट सेवाएं मिलने लगेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

नई दिल्ली : पेटीएम के 100 से ज्यादा कर्मचारी बने करोड़पति

नई दिल्ली  ;  भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी पेटीएम के 500 करोड़ के स्टॉक सेल के बाद 100 से ज्यादा कर्मचारी और पूर्व कर्मचारी करोड़पति बन गए है। कंपनी में काम कर रहे करीब 200 कर्मचारियों ने अपने इंप्लाई स्टॉक ऑप्शन  बेच दिए। इनकी कीमत लगभग 300 करोड़ रुपए है। इसके बाद कंपनी के मार्केट वैल्युएशन में उछाल आया है। इन शेयरों को बेच कर कंपनी के कर्मचारी मालामाल हो गए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी की मार्केट वैल्यू 10 बिलियन यूएस डॉलर हो गई है जबकी पिछले साल मई में ये सिर्फ  बिलियन डॉलर थी।  इऩ लोगों में पेटीएम कनाडा के चीफ एक्जीक्यूटिव हरिंदर ठक्कर भी शामिल है जिन्होंने 40 करोड़ रुपए बनाएं। वहीं एक ऑफिस बॉय ने स्टॉक सेल से 20 लाख रुपए बनाएं। कंपनी अन्य किसी कर्मचारी की जानकारी नहीं दी।
फ्लिप कार्ट के बाद पेटीएम का नंबर
कंपनी के उसकी मार्केट वैल्यू 10 बिलियन यूएस डॉलर तक पहुंच गई है। अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है जब जापानी कंपनी सॉफ्ट बैंक ने पेटीएम में 1.4 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। जापानी कंपनी के निवेश के बाद पेटीएम की वैल्यू इतनी बढ़ गई की वह फ्लिप कार्ट के बाद सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी बन गई है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button