रायपुर : बैंकों में यदि कोई जरूरी काम हो तो उसे आज ही निपटा लें, क्योंकि बैंक अब सीधे सोमवार को ही खुलेंगे। शुक्रवार को प्रकाश पर्व (श्री गुरूनानकदेव जयंती) के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद 24 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार है, लिहाजा इस दिन भी बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद रविवार का अवकाश है। इस लिहाज से बैंकों में आज सभी जरूरी काम निपटाए जा रहे हैं।
बैंक से संबंधित काम यदि हो तो उसे आज ही निपटा लें, इसके बाद सीधे तीन दिनों के बाद बैंकों के कामकाज शुरू हो सकेंगे। तीन दिन बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश की भी कमी हो सकती है, इस लिए यदि नगदी की जरूरत हो तो उसे आज ही निकाल लें।