फार्महाउस में झाड़ू लगाते सलमान खान का वीडियो वायरल

नई दिल्ली, बड़े एक्टर में शुमार सलमान खान ने अपने फार्महाउस पर झाड़ू लगाई। राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस बीते दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया, हर किसी ने वातावरण को साफ रखने के लिए वृक्षारोपण संबंधी लोगों को जागरूक किया। बॉलीवुड सितारे भी इस मुहिम में किसी से पीछे नहीं दिखाई दिए।
https://www.instagram.com/p/CBDrtrMgz5s/?utm_source=ig_web_copy_link
सलमान के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी सफाई करते दिखीं। सलमान खान ने स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें कि सलमान खान के फार्महाउस पर निसर्ग तूफान के कारण कई पेड़ टूटकर गिर गए।
फार्महाउस में पानी और पत्ते दिखाई दे रहे हैं, जिसको सभी लोग साफ कर रहे हैं। सलमान खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपने फार्महाउस पर झाड़ू लगा रहे हैं। उनके साथ कुछ अन्य लोग भी साफ-सफाई कर रहे हैं और यूलिया वंतूर भी झाड़ू लगाते नजर आ रही हैं।
दो महीने से फार्महाउस पर हैं यूलिया वंतूर
यूलिया वंतूर बीते दो महीने से सलमान खान के पनवेल वाले फार्महाउस पर हैं। उनके अलावा यहां सलमान खान के कुछ फैमिली मेंबर और करीबी दोस्त भी हैं। फार्महाउस पर रहते हुए ऐक्टर ने लॉकडाउन के दौरान तीन म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किए।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।