मध्यप्रदेशभोपाल
आयुष्मान योजना का लाभ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को मिलेगा – विश्वास सारंग

भोपाल : आयुष्मान योजना का लाभ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को मिलेगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में दिए। मंत्री सारंग ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों को इलाज, पढ़ाई और रिसर्च में उच्च स्तरीय बनाने के लिए जनवरी अंत में या फरवरी के पहले सप्ताह में 2 दिवसीय मंथन किया जाएगा।
मेडिकल टीचर्स को चाइल्ड केयर लीव और अध्ययन अवकाश का लाभ मिलेगा । मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक सातवें वेतनमान का एरियर भी दिया जाएगा। इसके अलावा वेतन विसंगति दूर होगी।