
रायपुर : वरिष्ठ पत्रकार एवं अमृत संदेश अखबार के प्रधान संपादक गोविंदलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के आधार स्तंभ थे। राज्य में पत्रकारिता को नया आयाम देने का काम उन्होंने किया है।
गोविंदलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है
वे बेहद ही संवेदनशील थे। एक कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार के रूप में जनहित के मुद्दों को निरंतर उठाते हुए शासन-प्रशासन को आगाह करते रहते।जितना बड़ा नाम था उतनी ही सादगी उनके जीवन मे झलकती थी। बड़ी ही सौम्यता के साथ वे अपनी बात रखते थे। बृजमोहन ने कहा कि छात्र जीवन से ही श्री वोरा से उनका निरंतर संपर्क रहा।
दंतेवाड़ा : पटरी पर पेड़ गिराकर नक्सलियों ने किया रेल यातायात ठप
जितना बड़ा नाम था उतनी ही सादगी उनके जीवन मे झलकती थी
सामाजिक व सेवा के क्षेत्रों में कार्य करने के लिए वे हमेशा प्रेरित करते हुए मार्गदर्शन देते रहे। श्री वोरा का निधन सम्पूर्ण प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दु:ख की घड़ी में ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें यही प्रार्थना है।