
रायपुर : छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं की समय-सारिणी की घोषणा आज यहां मिर्जा एजाज़ बेग राज्यमंत्री दर्जा, अध्यक्ष छ.ग. मदरसा बोर्ड ने की। बेग ने बताया है कि 24 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक प्रदेश के 18 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। छ.ग. मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित उर्दू अदीब, उर्दू माहिर, उर्दू मोअल्लिम तथा हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा वाणिज्य संकाय, जीव विज्ञान संकाय, गणित संकाय, कला संकाय प्रथम,द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ अवसर की समय-सारिणी घोषित कर दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : डॉ. भीमराव अम्बेडकर में बुजुर्गों के लिये जेरियाट्रिक ओपीडी
बेग ने बताया है कि छ.ग. मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के तहत 24 अक्टूबर को उर्दू विशिष्ट, 25 अक्टूबर को अंग्रेजी सामान्य एवं संस्कृत सामान्य, 27 अक्टूबर को हिन्दी सामान्य, 29 अक्टूबर को विज्ञान, 30 अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान, 31 अक्टूबर को गणित के प्रश्न-पत्र होंगे।
हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के अंतर्गत 24 अक्टूबर को अंग्रेजी सामान्य एवं हिन्दी सामान्य, 25 अक्टूबर को उर्दू विशिष्ट, 27 अक्टूबर को इतिहास, जीव विज्ञान, गणित, व्यवसाय अध्ययन, 29 अक्टूबर को अर्थशास्त्र, रसायन, 30 अक्टूबर को राजनीति शास्त्र, 31 अक्टूबर को समाज शास्त्र, लेखाशास्त्र तथा 03 नवम्बर को भूगोल एवं भौतिकी के पर्चे होंगे। उर्दू अदीब परीक्षा के तहत 24 अक्टूबर को नस्र व तारीख उर्दू, 25 अक्टूबर को जनरल साइंस हिन्दी समाजी उलूम, 27 अक्टूबर को अंग्रेजी, 29 अक्टूबर को नज़्म व कवायद उर्दू इन्शा के पर्चे होंगे।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर: भाजपा ने कहा बुरी नीयत वाले तेरा झंडा काला
उर्दू माहिर परीक्षा के तहत 24 अक्टूबर को तारीख अदब उर्दू व समाजी उलूम, 25 अक्टूबर को नज़्म उर्दू व तर्जुमा निगारी, 27 अक्टूबर को नस्र उर्दू व कवायद उर्दू, 29 अक्टूबर को अंग्रेजी तथा 30 अक्टूबर को जनरल साइंस, हिन्दी इन्शा के पर्चे होंगे।उर्दू मोअल्लिम द्वितीय वर्ष के अंतर्गत 24 अक्टूबर को उसूले तदरीस, 25 अक्टूबर को सानवी तालीम के मसाइल व रूझानात, 27 अक्टूबर को तदरीसे समाजी उलूम, 29 अक्टूबर को तदरीसे उर्दू, 30 अक्टूबर को आर्ट व क्राफ्ट, 31 अक्टूबर को तन्जीमे मदरसा व हिफ्जाने सेहत के प्रश्न-पत्र होंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=GkZL5rYECw8