रायपुर : छत्तीसगढ़ राजभाषा द्वारा छठवां छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस समारोह का आयोजन 28 नवंबर को संस्कृति संचालनालय के सभाकक्ष महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर घड़ी चौक में किया है।समारोह का उद्घाटन सुबह 11 बजे छग लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष केआर पिस्दा करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : आरबीआई के नियमों का बैंक कर रहे उल्लंघन
इस अवसर पर साहित्यकार डा. विनय कुमार पाठक, संस्कृति संचालक तारणप्रकाश सिन्हा, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा. सुशील त्रिवेदी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर सरकार कामकाज म छत्तीसगढ़ी विषय पर गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डा. त्रिवेदी के अलावा डा. चितरंजन कर, सुरजीत नवदीप,कवि गणेश सोनी व कवि रामेश्वर शर्मा शामिल होंगे। अंतिम सत्र में छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन रखा गया है।