रायपुर: छत्तीसगढिय़ा महिला क्रांति सेना का सत्याग्रह 7 को, कांग्रेसी भी करेंगे पद यात्रा
रायपुर, जनभाषा से राजभाषा बनी छत्तीसगढ़ी सहित छत्तीसगढ़ी की सभी मातृभाषाओं जैसे हलबी गोंडी कुडुख भतरी और सरगुजही में प्राथमिक शिक्षा संबंद्ध जिलों तहसीलों एवं विकासखंडों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में दिये जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढिय़ा महिला क्रांति सेना एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच संयुक्त रूप से 7 अप्रैल को एक दिवसीय सत्याग्रह रैली और सभा का आयोजन कर रहा है।
मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन
उपरोक्त जानकारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता राठौर ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुये बताया कि प्रदेश बने 17 वर्ष होने के बावजूद भी ग्रामीण बच्चों को उनकी भाषा में प्राथमिक शिक्षा नहीं दिये जाने से उनका समुचित शैक्षणिक विकास नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में अनेकों बार प्रशासनिक जिम्मेदारों को ज्ञापन देने के उपरांत भी उपरोक्त मांगें शासन द्वारा पूर्ण नहीं की गई है। 7 को आयोजित रैली एवं सत्याग्रह के पश्चात मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर उपरोक्त मांगें पूर्ण करने का आग्रह किया जाएगा.
रायपुर: लाखेनगर शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस की पदयात्रा
रायपुर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में गुरुवार को लाखे नगर चौक में स्थित शराब दुकान को हटाने को लेकर पदयात्रा निकाली जाएगी।
शहर के सुंदरनगर चौक से पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड कंकाली पारा वार्ड एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के नागरिकों के साथ शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा दुकान को हटाने एवं पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर जन अधिकार पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा में स्थानीय वार्ड के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे.
रायपुर: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन शिविर 12 को
रायपुर, युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत यूपीएससी, पीएससी, बैंकिग, रेल्वे और व्यापम आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करने विशेष शिविर का आयोजन 12 अप्रैल को किया गया है। यह शिविर विवेकानंद विद्यापीठ कोटा रायपुर में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित होगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने इच्छुक युवाओं से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर इस मार्गदर्शन शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.