रायपुर : मुख्यमंत्री आज जांजगीर-बिलासपुर जिले के दौरे पर

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आजा जांजगीर-चांपा के साथ ही बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे हेलीकॉप्टर से जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम अमोरा-महंत पहुंचेंगे और वहां पर वे दोपहर 1.30 बजे तक चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से अमोरा से प्रस्थान कर दोपहर 4 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। वहां पर वे दोपहर 3.10 बजे बिलासपुर में स्थित सिद्धिविनायक लाईवकेयर हॉस्पिटल एवं टेस्टट्यूब बेबी सेंटर का लोकार्पण करेंगे।
ये खबर बी पढ़ें – रायपुर : रायपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की हवाई सेवा 28 से
मुख्यमंत्री श्री बघेल बिलासपुर में ही शाम 4.10 बजे बहतराई स्टेडियम में 9वीं हॉकी इंडिया सब जुनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं स्ट्रोटर्फ स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और शाम 5.20 बजे सीआईएमएस ऑडिटोरियम पहुंचेंगे जहां पर प्रेसक्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उसके पश्चात श्री बघेल शाम 6 बजे से 7 बजे तक बिलासपुर शहर में स्थित लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित कबीर जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके पश्चात शाम 7 बजे सड़क मार्ग से बिलासपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।