रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 20 अप्रैल को बेमेतरा और राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर 12.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड स्थित सहसपुर ग्राम पहुंचेंगे और वहां कर्मा जयंती तथा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।
राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे
डॉ. सिंह अपरान्ह 2.10 बजे राजनांदगांव आएंगे और वहां अपरान्ह 3.10 बजे नई मंडी परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.10 बजे राजनांदगांव से आडिटोरियम वक्फ कार्यशाला और अल्पसंख्यक सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉ. सिंह शाम 6.10 बजे बीजेपी कार्यालय पंडित शिवकुमार शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद राजनांदगांव में रात्रि विश्राम करेंगे।
रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ सिंह आज श्री बीएस येदुरप्पा के नामांकन में हुए शामिल
रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री एस. येदुरप्पा के नामांकन में शामिल हुए। श्री येदुरप्पा ने आज कर्नाटक के सिमोगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व को श्री येदुरप्पा के नामांकन के दौरान एक साफ सुथरी छवि तथा विकास के लिए लगातार काम करने वाले नेता की तलाश थी। केंद्रीय नेतृत्व को डॉ रमन सिंह का चेहरा उपयुक्त लगा और केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर वे श्री येदुरप्पा के नामांकन के दौरान उपस्थित रहे। डॉ सिंह ने आज नामांकन से पूर्व प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया।
अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
उन्होंने कहा कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। सिद्धरमैया सरकार गरीब और किसान विरोधी है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा एससी एसटी वर्गो के हितों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के फैसले और पुलिस मुख्यालय से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन में जारी आदेश को स्थगित करने के कड़े फैसले को बीजेपी संगठन में सराहा गया। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह सिमोगा में श्री बीएस येदुरप्पा और श्री अनंत कुमार के साथ रोड शो में भी शामिल हुए।