रायपुर : चावल कटौती पर सीएम नाराज : लिखा केन्द्रीय खाद्य मंत्री को पत्र

रायपुर : केन्द्र सरकार से मिलने वाले सरकारी चांवल का आवंटन रोके जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को लिखे पत्र में बताया कि इस निर्णय से राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त 471 संस्थाओं के लिए करीब 43640 लोग जिनमें अजा, जजा, अपिव के छात्र, वृद्ध, निराश्रित, निशक्त, कुष्ठरोगी और अनाथ शामिल हैं, बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : मोतीलाल वोरा छग रायपुर पहुंचे
केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त 471 संस्थाओं के लिए करीब 43640 लोग इस निर्णय से बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। पूर्व के निर्णय से जहां 128 दाल-भात केन्द्र बंद हो गए हैं तो वहीं शासकीय और अनुदान प्राप्त लाभान्वितों की संख्या करीब साढ़े तीन लाख के आसपास है। आवंटन नहीं होने से ये सभी प्रभावित हो रहे हैं। राज्य को कम से कम 4960 टन टावल की जरूरत है, जिसका आवंटन किया जाना जरूरी है। श्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि इस तरह के निर्णय से जहां लाखों लोग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हों, ऐसा निर्णय मत किजिए। ऐसे फैसलों का क्या मायने हैं, जिससे लाखों लोग प्रभावित हो रहे हों।




