मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गरियाबंद जिले के राजिम, मुंगेली जिले के मोतिमपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बिलासपुर भी जाएंगे। भूपेश बघेल निर्धारित समय पर कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11.30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे गरियाबंद जिले के राजिम पहुचेंगे ।
वहां प्रदेश स्तरीय भक्त राजिम माता जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। बघेल दोपहर 2 बजे मुंगेली जिले के मोतिमपुर(सरगांव) पहुंचकर अखण्ड नवधा रामायण समारोह में शामिल होंगे।