छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर: सीएम ने लवन में किया 206 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

रायपुर ,  प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बलौदाबाजार-भाठापारा जिले के लवन में आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का विकास सबको नजर आ रहा है। आज चिलचिलाती धूप-गर्मीं और आंधी के बावजूद जिस तरह जनसैलाब उमड़ा है, वह बताता है कि लोग विकास योजनाओं से जुडऩे आए है। उन्होंने कहा गांव-गांव में अधोसंरचना विकास करते हुए बिजली, पानी और सडक़ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान राज्य के किसानों को 1700 करोड़ रूपए का धान बोनस, एक हजार 140 करोड़ रूपए का फसल बीमा का राशि तथा 568 करोड़ रूपए का सूखा राहत राशि दी जा रही है। उन्होंने लवन को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की.

ये खबर भी पढ़ें – कांकेर : मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह का कांकेर जिला भ्रमण कार्यक्रम

पीएम ने आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ की

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ की। इससे जहां पहले हृदय रोग, लीवर, किडऩी, कैंसर जैसे गंभीर एवं बड़ी बीमारियों के इलाज के दौरान परिवार आर्थिक संकट से घिरकर बर्बाद हो जाता था, ऐसे गरीब लोगों को अब 5 लाख रूपए तक स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलेगी और वे अपना इलाज नि:शुल्क करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगले 4 माह में छत्तीसगढ़ के 50 लाख लोगों, युवाओं, माताओं और बहनों को स्मार्टफोन दिया जाएगा। इसके माध्यम से वे शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए 250 प्रकार के फार्म डाउनलोड भी कर सकेंगे.

गौरीशंकर अग्रवाल के क्षेत्र में विकास का नया इतिहास रचा गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को अब 5 हार्स पावर के एक पम्प के अलावा दो या अधिक सिंचाई पम्प के होने पर भी फ्लेट रेट पर विद्युत बिल के लिए एग्रीमेंट कराने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नए सिंचाई पम्प को उर्जीकृत करने के लिए अब एक लाख रूपए अनुदान देने की योजना फिर से प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल के क्षेत्र में विकास का नया इतिहास रचा जा रहा है। वर्ष 2012 में नया जिला बनने के बाद बलौदाबाजार-भाठापारा जिले में विकास की गति बढ़ी है। कलेक्टर कार्यालय, जिला अस्पताल सहित शासन के विभिन्न कार्यालयों के प्रारंभ होने से आम जनता को काफी सहूलियत हुई है। नया जिला बनने के बाद विकास के ऐसे अनेक कार्य हुए है और किए जा रहे है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कार्यों का लिया जायजा

समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युतीकरण, गांव के निस्तारी तालाबों को गर्मी में भी पानी से भरने, नई सिंचाई परियोजना, नवोदय विद्यालय की स्थापना जैसे कार्यों का ब्यौरा दिया और कहा कि मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से क्षेत्र के विकास को तेज गति मिली है। समारोह को सांसद श्रीमती कमला पाटले ने भी संबोधित किया। इसके पहले कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक ने जिले के विकास कार्यों पर प्रतिवेदन पढ़ा.

206 करोड़ रूपए की लागत से 86 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 206 करोड़ रूपए की लागत से 86 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 98 करोड़ रूपए की लागत से पूर्ण हो चुके 27 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 108 करोड़ रूपए की लागत से 59 नए कार्यों का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं में 37 हजार 666 हितग्राहियों को 61 करोड़ रूपए की सामग्री एवं सहायता राशि का वितरण किया। उन्होंने कसडोल विधानसभा क्षेत्र के साढ़े 23 हजार किसानों को 32 करोड़ 53 लाख रूपए का धान बोनस, प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 हजार परिवारों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया.

कई पदाधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोकसभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वन औषधि बोर्ड श्री रामप्रताप सिंह, विधायक एवं छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा, विधायक श्री सनम जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मार्कण्डेय, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व सांसद श्री भूषण जांगड़े सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में कमिश्नर श्री दुर्गेश चन्द्र मिश्र, कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एन.दाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button