वेट लॉस करने जमकर पसीना बहा रही करीना कपूर

करीना कपूर खान इन दिनों स्लिम फिगर पाने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। हाल ही में करीना का एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें बेबो काफी टफ एक्सरसाइज कर खुद को शेप में लाने की कोशिश करते दिख रही हैं। प्रेग्नेंसी के बाद करीना योगा और एक्सरसाइज का सहारा अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए कर रही हैं। अपने दूसरे बेटे जेह के जन्म के बाद करीना ने खुद को काफी मैंटेन कर लिया है लेकिन पूरी तरह से फिट होने के लिए वे इन दिनों कड़ी मेहनत कर रही हैं। करीना ने अपनी ननद सोहा अली खान को अपना मोटिवेटर बताया है। फिटनेस के मामले में सोहा भाबी करीना को जमकर टक्कर देती हैं। सोहा भी घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। अब करीना ने भी खुद को पहले की तरह फिट करने के लिए कमर कस ली है और वे जी जान से पसीना बहाने में लग गई हैं। करीना कपूर इन दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं, हालिया रिलीज उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। बॉयकॉट ट्रेंड के चलते फिल्म को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।