रायपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले निकृष्ट मानसिकता के शिकार भीमा मण्डावी और प्रश्नपत्र घोटाले के अभियुक्तों के संरक्षणकर्ता शिक्षा मंत्री केदार कश्यप का कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा पुतला दहन किया गया ।कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आज शाम धरना स्थल में शिक्षा मंत्री केदार कश्यप और पूर्व विधायक भीमा मण्डावी का नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया ।
कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा पुतला दहन किया गया
कांग्रेसजनों ने भीमा मण्डावी द्वारा किये गये कृत्य को विकृत मानसिकता वाला बताते हुए कहा, कि यह भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को प्रदर्शित करता है, भाजपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को इसके माफी मांगनी चाहिए। उन्होने कहा, कि शिक्षा विभाग में प्रश्नपत्र छपाई के नाम पर हुए 100 करोड़ के घोटाले पर पर्दा डालने, शिक्षा मंत्री द्वारा खरीदी को जायज ठहराने और जांच नहीं करवाने के कारण मंत्री केदार कश्यप का पुतला दहन किया गया ।
भाजपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को इसके माफी मांगनी चाहिए
पुतला दहन में प्रमुख रूप से इम्तियाज हैदर, शिरिष अवस्थी, प्रशान्त ठेंगड़ी, एन. आर. नायडू, अमर परचानी, सीमांत दीक्षित, कोमल अग्रवाल, शशांक मिश्रा, पुरूषोत्तम शर्मा, शिव श्याम शुक्ला, कल्याण साहू, निक्की साहू, रामलाल प्रजापति, कोमल विश्वकर्मा, रिंकू यादव, महावीर देवांगन, प्रदीप शर्मा, धवल तिवारी, सुनील शेरके, सचिन पंसारी, मल्लिका प्रजापति सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे ।