छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : कांग्रेसजनों ने विकास की चिडिय़ा ढूंढने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

रायपुर :  शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आज दर्जनों कांग्रेसजनों ने सिविल लाईन थाना पहुंचकर विकास रूपी गुम चिडिय़ा को ढूंढने लिखित आवेदन दिया।
विकास उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसजनों ने थाना प्रभारी के नाम से दिए अपने आवेदन में कहा है कि पिछले 14 सालों से विकास रूपी चिडिय़ा छत्तीसगढ़ की विकास को छोडक़र कहीं चली गई है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश जो कि हरा-भरा था, धान का कटोरा था, उन्नतशील, समृद्ध था, वो अब अविकसित हो गया है। अत: विकास रूपी चिडिय़ा को ढूंढने में मदद करें।

विकास रूपी गुम चिडिय़ा को ढूंढने लिखित आवेदन दिया

अपने आप में ही अनूठे ढंग के इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने राज्य सरकार को एक बार फिर से घेरना शुरू कर दिया है। पीसीसी चीफ ने भी राज्य के मुखिया को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। विकास के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस भी लगातार राज्य सरकार पर हमले कर रही है। इस काम में शहर जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विकास उपाध्याय भी पीछे नहीं है। बहरहाल आज के इस अनूठे प्रदर्शन में विकास उपाध्याय के साथ ही कन्हैया अग्रवाल, मोनू वालिया, अशोक बांधे, राकेश श्रीवास्तव, मो. इमरान, विष्णु साहू, जरीना अली, मोहम्मद बिलाल, शिव श्याम शुक्ला, हाजरून बानो ताराचंद मिश्र, पंकज मिरी, रोशन श्रीवास, दीपक चौबे सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
 

2) रायपुर : देह व्यापार के शक में लॉज संचालक के साथ दो युवतियां हिरासत में

रायपुर : गोलबाजार थाना पुलिस ने आज देहव्यापार की सूचना पर अमरदीप टाकीज के पास एक लॉज में दबिश देकर दो युवतियों के साथ ही लॉज संचालक को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर मुखबीर से सूचना मिली कि अमरदीप टाकीज के पास संचालित एक लॉज में देह व्यापार चल रहा है।

युवतियों के साथ ही लॉज संचालक को हिरासत में लिया है

देह व्यापार के लिए दो युवतियां लॉज में मौजूद हैं। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल टाकीज के पास संचालित लॉज में दबिश दी। इस दौरान यहां पूर्व सूचना के अनुसार दो युवतियां मिली, पुलिस ने दोनों युवतियों के साथ ही लॉज के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मामले की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई थी।
 

3) रायपुर :  बीएसपीएल पूरे छत्तीसगढ़ में खोलेगी 13 हजार शाखाएें

रायपुर : चेअरमैन स्वंय करेंगें निगरानी वा जनता से होगें रू-ब-रू प्रदेश की जनताओं को उनकी मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाने हेतु बीवेअर सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड प्रदेश के प्रत्येक ग्रामों से लेकर शहर के प्रत्येक वार्डों तक अपनी शाखाएं खोलने की तैयारी में है जिसके लिए लगभग तैयारियां हो चुकी है।

शहर के प्रत्येक वार्डों तक अपनी शाखाएं खोलने की तैयारी

इसमें लोगों को मतदाता पहचान पत्र, रेल्वे रिजरर्वेशन, बस टिकट, आय, जाति निवास प्रमाण पत्र, बैंकिंग कार्य आदि बहुत से कार्यों का संचालन किया जाएगा। कंपनी के अधिकारिक वेबसाईट (ऑनलाईन) के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। उपरोक्त जानकारी कंपनी के जनसंपर्क विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button