छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : राज्य के अंदर पचास हजार रूपये तक ई-वे बिल पर छूट – भरत बजाज

रायपुर : जीएसटी कमेटी के संयोजक भरत बजाज ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित ई-वे बिल की कार्यशाला में राज्य जीएसटी अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि राज्य के अंदर पचास हजार रूपये तक के माल परिवहन पर ई-वे बिल लागू नहीं होगा । छत्तीसगढ़ चेम्बर भवन में आयोजित कार्यशाला में अधिकारियों ने कहा कि पंजीकृत व्यक्ति द्वारा पचास हजार से अधिक के मूल्य का परिवहन पंजीकृत व्यक्ति द्वारा माल का प्रारंभ करने के पूर्व ई-वे बिल जनरेट करना आवश्यक है ।

राज्य के अंदर पचास हजार रूपये तक के माल परिवहन पर ई-वे बिल लागू नहीं होगा

माल का परिवहन सप्लाई के लिये हो या सप्लाई से भिन्न कारण से या अपंजीकृत व्यक्ति से प्राप्त कर स्वयं के लिये हो एवं माल का प्रारंभ एवं समापन छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर हो ।राज्य के अंदर ई-वे बिल की व्यवस्था 1 जून 2018 से लागू हो रही है ई-वे बिल का संचालन मोटरयुक्त वाहन एवं रेल पर लागू होगा। पचास हजार रूपये से कम के माल के परिवहन तथा मानव प्रयोग हेतु शराब, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी,पीडीएस, केरोसीन, एटीएफ प्राकृतिक गैस, जीएसटी में छूट प्राप्त माल, (आयल केक को छोडक़र), पर ई वे बिल जनरेट करने से छूट प्राप्त होगी ।

व्यवस्था 1 जून 2018 से लागू हो रही है ई-वे बिल का संचालन मोटरयुक्त वाहन एवं रेल पर लागू होगा

ई वे बिल विक्रेता या क्रेता या ट्रांसपोर्टर स्वयं जनरेट कर सकता है। ई वे बिल को दो पार्ट में भरना होगा पार्ट-ए एवं पार्ट-बी। यदि विक्रेता से ट्रांसपोर्टर की दूरी यदि 50 कि.मी. से कम है तब उस परिस्थिति में ई-वे बिल का पार्ट बी भरने की छूट है एवं ट्रांसपोर्टर्स से क्रेता की दूरी 50 कि.मी. से कम है तो पार्ट-बी (वाहन के ब्यौरे )से छूट प्राप्त है ।

ई वे बिल जनरेट कैसा किया जायेगा

ई वे बिल पंजीयन हेतु पोर्टल पर जाकर लागिन करें तत्पश्चात अपने यूजर आई डी में लागिन करने के बाद पंजीयन करें । पंजीयन हेतु एक ओटीपी आयेगा तत्पश्चात रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के सत्यापन पश्चात यूजर नेम एवं पासवर्ड क्रियेट करें
ई वे बिल पर वे वस्तुएं जो करमुक्त हैं उसमें अनाज, सब्जियां, फल, सभी किस्म के बीज, सोयाबीन तिलहन, सभी प्रकार के गुड़, पापड़, डबलरोटी, नमक प्लास्टिक चूडिय़ां, नारियल, कांच की चूडिय़ां, स्लेट, पेंसिल चाक, मिट्टी के बर्तन, सूत, समाचार पत्र, मुद्र्रित पुस्तकें, काजल, कुमकुमख् सिंदूर, बिन्दी, आलता इत्यादि पर छूट है ।

पंजीयन हेतु पोर्टल पर जाकर लागिन करें तत्पश्चात अपने यूजर आई डी में लागिन करने के बाद पंजीयन करें

चौ. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में आज 22 मई 2018 को ई-वे बिल की कार्यशाला संपन्न हुई ।उक्त आशय की जानकारी छत्तीसगढ़ चेम्बर के प्रवक्ता द्वय बिनय कुमार बजाज, राधाकिशन सुन्दरानी एवं जीएसटी कमेटी के संयोजक भरत बजाज नेबताया कि ई-वे बिल पार्ट-ए और पार्ट-बी के माध्यम से भरा जायेगा जिसे क्रेता,विक्र्रेता एवं ट्रांसपोर्टर्स में किसी के द्वारा भी परिवहन किये जा रहे माल की संपूर्ण जानकारी उसके माध्यम से देनी होगी ।

ई-वे बिल निम्न परिस्थितियों में अनिवार्य रूप से लागू होगा

50000 रू. के अधिक के मूल्य के माल के परिवहन पर, जब माल का परिवहन पंजीकृत व्यापारी अपंजीकृत व्यापारी को सप्लाई करता हो, एवं एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर भी । आयोजित कार्यशाला में ई-वे बिल के संबंध में विभाग के अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी एवं उपस्थित सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए शंका का समाधान किया ।जीएसटी विभाग की ओर से कल्पना तिवारी- ज्वाइंट कमिश्नर, रायपुर, सोनल के.मिश्रा-डिप्टी कमिश्नर, डिविजन-1, रायपुर, मुकेश त्यागी- डिप्टी कमिश्नर, डिविजन-2, रायपुर, महेन्द्र धनेलिया – डिप्टी कमिश्नर, डिविजन-1, रायपुर, प्रभात सोनी-असिस्टेंट कमिश्नर, डिविजन-2, रायपुर, नुरेेन्द्र पटेल- असिस्टेंट कमिश्नर, डिविजन-1, रायपुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

जब माल का परिवहन पंजीकृत व्यापारी अपंजीकृत व्यापारी को सप्लाई करता हो

बैठक के अंत में समस्त अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । बैठक का संचालन संयुक्त अध्यक्ष बिनय कुमार बजाज ने किया ।बैठक में जीएसटी एक्सपर्ट राजेश अग्रवाल, विवेक सारस्वत, चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा, संयुक्त अध्यक्ष बिनय कुमार बजाज, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुन्दरानी, महामंत्री लालचंद गुलवानी, उपाध्यक्ष-चंदर विधानी, विक्रम सिंहदेव,लखमशी पटेल, सतीश जैन, प्रकाशचन्द गोलछा, वीरेन्द्र सिंह वालिया, वासुदेव जोतवानी, टी.निवास रेड्डी, मंत्री-प्रकाश लालवानी, सुदेश मंध्यान, राजेश गुरनानी, ए.के.त्रिपाठी, विजय गिदवानी,जयराम कुकरेजा, दिनेश अठवानी, गोविंद माहेश्वरी, नानकराम गिदवानी, चेतन तारवानी, युवा चेम्बर महामंत्री कपिल दोशी, निलेश मूंदड़ा, निकितेश खेमानी, वैभव सिंहदेव, ट्रांसपोर्ट चेम्बर के अध्यक्ष हरचरण सिंह साहनी के साथ ही अनेक व्यापारी एवं उद्योगपति प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button