रायपुर : किसानों के मुद्दे पर गर्म हुआ सदन, कार्यवाही 18 जुलाई तक स्थगित
रायपुर : किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे पर आज विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा करते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर लिया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 18 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के आज तीसरे दिन सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किसानों के कर्जमाफी का मुद्दा उठाते हुए चर्चा कराए जाने की मांग की। इसके बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कर्जमाफी के मुद्दे पर पहले भाजपा के सदस्यों ने फिर जनता कांग्रेस और बसपा सदस्यों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी, इससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई। फलस्वरूप सदन की कार्यवाही 18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
ये खबर भी पढे – रायपुर : क्लिंकर बाहर भेजने से राजस्व को हानि नहीं : मोहम्मद अकबर
सदन में आज पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करने के बाद धरने पर बैठ गए। इसके पहले विधानसभा में शून्य काल के दौरान महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे पर जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल आम सभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने महाधिवक्ता के इस्तीफे का मामला उठाया।
उन्होंने कहा कि महाधिवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं कनक तिवारी के इस्तीफे को लेकर भ्रम की स्थिति है। सरकार कहती है कि महाधिवक्ता ने इस्तीफा दे दिया है, नए महाधिवक्ता की नियुक्ति कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक कनक तिवारी का बयान सामने आया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा ही नहीं दिया है। जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई।