
रायपुर : मुख्य सचिव अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2017 की दावा राशि वितरण की समीक्षा की। उन्होंने व्यावसायिक बैंकों को फसल बीमा दावा भुगतान के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि विभाग सुनील कुजूर ने बताया कि राज्य भर के 12 लाख 94 हजार 189 किसानों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2017 के लिए किया गया था।
व्यावसायिक बैंकों को फसल बीमा दावा भुगतान के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए है
इनमें से आज की स्थिति में भुगतान की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर चुके चार लाख 93 हजार 136 किसानों को 1140 करोड़ रूपए का बीमा दावा भुगतान किया जाना प्रस्तावित है। विभिन्न जिलों के 419 ग्राम पंचायतों की जानकारी आना शेष है। आज की स्थिति में तीन लाख 27 हजार 473 प्रभावित किसानों के दावा प्रकरण की राशि 694 करोड़ रूपए बीमा कम्पनी द्वारा वितरण के लिए बैंकों में जमा कर दिए गए है। बैंकों द्वारा अब तक तीन लाख किसानों के खातों में 393 करोड़ 12 लाख रूपए जमा कर दिए गए है।
ये भी खबरें पढ़ें – रायपुर : हमर छत्तीसगढ़ योजना : पक्की सडक़ों ने बदली नवरंगपुर की सूरत
मुख्य सचिव ने शेष बचे हुए दावा भुगतान की राशि 301 करोड़ रूपए किसानों के खातों में एक सप्ताह के भीतर जमा करने के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने दावा भुगतान के प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करने से बचे हुए 419 ग्राम पंचायतों से एक सप्ताह के भीतर जानकारी प्राप्त करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है। बैठक में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बीमा कम्पनी रिलायंस, ईफको-टोकियों के प्रतिनिधि और बीमा दावा भुगतान करने वाले विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।