छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए शिक्षकों से आवेदन 30 तक आमंत्रित

रायपुर : केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों के लिए प्राथमिक स्कूलों से लेकर हायर सेकेण्डरी स्कूलों तक के शिक्षकों से इस महीने की 30 तारीख तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि आवेदन करने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के वेबपोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेशनल एवार्ड टू टीचर्स डॉट कॉम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इस वेबसाइट में उपलब्ध प्रपत्र की पूर्ति करते हुए आवेदक को आवश्यक दस्तावेज भी उसमें अपलोड करने होंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सरकारी स्कूलों के साथ-साथ केन्द्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों, शासकीय अनुदान प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और आईसीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के वेबपोर्टल पर प्रदर्शित कर दी गई है।

2 )  रायपुर : त्रि-स्तरीय आम एवं उप निवार्चन के रिक्त पदों के लिए 73.23 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

रायपुर : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के रिक्त पंचायत पदों के लिए आम एवं उप निर्वाचन संपन्न हुआ। कोरिया जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 के लिए मतदान का प्रतिशत 67.86, बलौदा-बाजार जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 के लिए मतदान का प्रतिशत 48.80, दुर्ग जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 के लिए

मतदान का प्रतिशत 67.39 तथा दंतेवाड़ा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 2 के लिए मतदान का प्रतिशत 30.89 रहा। त्रि-स्तरीय पंचायतों में जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 73.23 प्रतिशत मतदाताओं ने मतपेटी में मत-पत्र डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जनपद पंचायत, सरपंच और पंच पद के लिए बिलासपुर में मतदान का प्रतिशत 74, मुंगेली में 59.26, जांजगीर-चांपा में 64.01, कोरबा 76.16, रायगढ़ 83.81, सुरजपुर 85.42, सरगुजा 81.68, कोरिया 68.02, जशपुर 82.16, रायपुर 78, बलौदा-बाजार 53.72, गरियाबंद 78.73, महासमुंद 79.61, धमतरी 84.88, बेमतरा 70.48, दुर्ग 74.44, बलोद 85.85, राजनांदगांव 78, कबीरधाम 73.32, कोण्डागांव 65.68, बस्तर 75.13, कांकेर 54.28, दंतेवाड़ा 30.89 और सुकमा में मतदान का प्रतिशत 63.33 रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button