छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
2021 का स्वागत – जश्न के रंग, होटल और क्लब में भीड़-भाड़ कम रही, म्यूजिकल नाइट के साथ हुआ

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए का स्वागत लोगों परिवार के साथ किया। होटल और क्लब में भीड़ कम रही। मगर अपने रेसीडेंशियल सोसायटीज और घरों की छत पर लोग रात के 12 बजते ही एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहते रहे। पुलिस और जिला प्रशासन इस दौरान सभी आयोजनों पर निगरानी रखता रहा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सख्त हिदायत की वजह से ज्यादा भीड़ नहीं जुटने दी गई। फिर लोगों ने डांस और म्यूजिक का लुत्फ लेते हुए पार्टी एंजॉय की।