
रायपुर
शराबबंदी के मुद्दे पर लगातार हमला झेल रही राज्य की कांग्रेस सरकार सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, धार्मिक स्थलों के आसपास संचालित होने वाली कई शराब दुकानों को 1 अपै्रल से बंद करा सकती है।
सूत्रों की माने तो राज्य सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसी कड़ी में यह संकेत मिल रहा है कि आगामी 1 अपै्रल से राज्य सरकार कई शराब दुकानें बंद करा सकती है। सूत्रों की माने तो राज्य सरकार ऐसे शराब दुकानों को चिन्हांकित करा रही है जो कि सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों अथवा भीड़भाड़ वाले तथा आबादी से घिरे इलाकों में संचालित हो रही है।
माना जा रहा है कि ऐसे शराब दुकानों की बकायदा लिस्ट बनाई जाएगी और इसके बाद इन शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी हो सकता है। दूसरी ओर कांग्रेस सरकार पहले भी कह चुकी है कि शराबबंदी एक बार में नहीं होगी। कांग्रेस का स्पष्ट रूख है कि नोटबंदी की तरह शराबबंदी नहीं होगी। इसके लिए राय-शुमारी होगी और समाज के सभी वर्गों से सुझाव लेकर योजना बनाकर काम किया जाएगा।