रायपुर : युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला, तीन गिरफ्तार
रायपुर : कचना फाटक के पास गणेशनगर में तीन युवकों ने पूर्व विवाद के चलते एक युवक से गाली-गलौज कर चाकू से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुकेश यादव पिता ओमप्रकाश यादव 23 वर्ष चंडी नगर पंडरी का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात आरोपी सोनू धनकर पिता भीवा धनकर निवासी कचना, पप्पू साहू पिता टिकेश साहू 20 वर्ष निवासी चंडीनगर व विक्की सिंह पिता श्रवण सिंह 18 वर्ष निवासी चंडीनगर ने पूर्व विवाद के चलते प्रार्थी के भाई दीपक यादव से विवाद कर चाकू से पेट, गर्दन व जांघ के पास मारकर चोट पहुंचाया। जिससे गंभीर रूप से घायल दीपक यादव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बंछोर