भिलाई : टोल नाके पर आरटीओ का जांच अभियान, कार्रवाई में 7 वाहन जब्त

भिलाई : कुम्हारी टोल नाके पर आरटीओ ने जांच अभियान चलाया, जहां ओव्हरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 7 वाहनों को जब्त किया गया है। आपको बता दें कि ओव्हरलोड वाहनों को लेकर लगातार पुलिस और आरटीओ को शिकायत मिल रही थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ओव्हरलोड वाहन चालकों के हौसले बुलंद थे।
इस कार्रवाई में 7 वाहनों को जब्त किया गया है
लेकिन आरटीओ ने ऐसे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 7 वाहन फंसे। पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त की कार्रवाई की है।
भिलाई : देर शाम घर लौटी बेटी पापा ने जताई नाराजगी, बेटी ने कर ली खुदकुशी
भिलाई : बेटी से बेइन्तहा प्यार करने वाले पापा ने कभी ये ना सोचा होगा कि बस एक मनाही पर उनकी इकलौती बेटी अपनी जान दे देगी। मामला देर रात की है, जहां भिलाई के सेक्टर 4 में रहने वाले दुबे फैमली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
इकलौती बेटी अपनी जान दे देगी
पापा की छोटी से डांट पर नाराज़ बेटी ने खुदकुशी कर ली। 10वीं क्लास में पढऩे वाली वंशिका को कल पापा ने पढ़ाई ध्यान से करने और दोस्तों संग घूमने और मस्ती से मना किया था। इसी बात पर नाराज़ हुई वंशिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
भिलाई के सेक्टर 4 में रहने वाले दुबे फैमली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा
इस इस घटना के बाद परिजनों को यकीन कर पाना मुश्किल लग रहा कि कोई इतनी मामूली सी बात पर कैसे सुसाइड कर सकता है। 14 साल की वंशिका भिलाई के टॉप स्कूलों में शामिल एम जी एम स्कूल में पढ़ती थी।मिली जानकारी के मुताबिक कल स्कूल से वंशिका देरी से घर लौटी तो मम्मी-पापा ने घूमने-फिरने के बजाय पढ़ाई में ध्यान देने को कहा।
भिलाई के टॉप स्कूलों में शामिल एम जी एम स्कूल में पढ़ती थी
यही बात वंशिका को नागवार लग गई और उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा वंशिका दुबे एम जी एम स्कूल सेक्टर 6 में 10वी कक्षा में पढ़ाई करती थी। छात्रा के पिता दुर्ग स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है और वंशिका उनकी इकलौती बेटी थी।भट्टी पुलिस ने मर्ग कायम का जांच में जुट गई ।
महासमुंद : घात लगाकर बैठे दो नकाबपोश लुटेरो ने सरपंच से लूटे 15 लाख
महासमुंद : सरायपाली के पतेरापाली में एक सरपंच से 15 लाख की लूट का सनसनी खेज़ मामला सामने आया हैं। घटना जानकारी मिलते ही पुलिस ने आस पास के इलाके में नाकेबंदी कर दी है पीडि़त सरपंच का नाम लक्ष्मण प्रधान बताया जा रहा है, जो की महासमुंद से ही सटे खरखरी गांव का रहने वाला है।
15 लाख की लूट का सनसनी खेज़ मामला सामने आया हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच लक्ष्मण प्रधान ने सरपंच का चुनाव लड़ते वक्त अपनी तीन एकड़ जमीन नारायण साहू नाम के व्यक्ति को बेचा दिया था, चुनाव जितने के बाद लक्ष्मण प्रधान अपनी जमीन को वापस खऱीदे के लिए पैसा लेकर आया था। वह जमीन के एग्रीमेंट के बाद पैसे देने के लिए पतेरापाली गांव गया था।
चुनाव जितने के बाद लक्ष्मण प्रधान अपनी जमीन को वापस खऱीदे के लिए पैसा लेकर आया था
दोपहर में नारायण साहू के घर से लक्ष्मण प्रधान और उसकी पत्नी जैसे ही बहार निकले वहा घात लगाकर बैठे नकाबपोश लुटेरो ने पैसो से भरा बैग झपटा भाग गए। जिसके बाद सरपंच ने जब शोर मचाया शुरू तो नकाबपोश लुटेरे वापस आए और मोबाइल को छिन लिया और फरार हो गये।