मीडिया हलचल

रायपुर: आईबीसी24 के लिए दोहरी खुशी का मौका !

रायपुर : आईबीसी24 के लिए गुरुवार का दिन दौहरी खुशी का मौका लाया, एक तरफ जहां उसने सुबह प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल में जीत हासिल की तो वहीं इससे भी बड़ी खुशखबरी उसे तब मिली जब, बार्क रिपोर्ट में शायद अबतक की सबसे अच्छी टीआरपी मिली ।

पहले बात, पहली खुशी की

आज सुबह हुए स्व. योगेश यदु स्मृति इंटर प्रेस क्रिकेट स्पर्धा में फाइनल मुकाबला खेला गया, ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें आईबीसी24 की टीम ने संयुक्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम को हराकर, खिताब पर कब्जा जमाया, इस प्रतियोगिता में बतौर विशेष अतिथी मौजूद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मुणत ने विजेताओं को पुरुष्कार बांटे, इस दौरान कप और ट्रैक सूट के साथ मंत्री राजेश मूणत की ओर से दोनों टीमो को 42-42 हजार और अन्य 14 टीम को 21-21हजार रुपए के साथ ही मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर प्रेस क्लब को 10 लाख रुपए विकास कार्य के लिए देने की घोषणा की।

आईबीसी टीआरपी में पहली बार बना नंबर-1

1513251458512695919ALL LOGO MPCG

फाइनल मैच जीता ही था कि गुरुवार को दोपहर बाद आई बार्क की टीआरपी रिपोर्ट से आईबीसी24 के अधिकारियों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि शायद ये पहला मौका होगा जब आईबीसी24 ग्रॉस टीआरपी और मार्केट शेयर में नंबर वन बनी हो ।

BARC WK 49, 02 Dec- 08 Dec 2017
MPCG MRKT  RELATIVE SHARE %

IBC24-44.7  

Z MP-31.6      ETV-13.2,    Sahara MPCG-2.6   India News-2.6     Bansal-2.6    SMBC Insight-2.6

GRP

IBC24- 5.8    Z MP-4.2    ETV-1.8    Sahara MPCG-0.5    SMBC Insight-0.5    Bansal-0.3    India News-0.2 

जाहिर टीआरपी के ये आंकड़े आईबीसी24 को तो उत्साहित करते हैं लेकिन दूसरी तरफ जी-एमपीसीजी के लिए किसी झटके से कम नहीं होंगे क्योंकि लगातार नंबर वन का ताज अबतक उनके ही पास था और  उसके छिन जाने से जरूर जीएमपीसीजी के न्यूज रूम में हलचल और टेंशन का माहौल होगा, और अब एक बार फिर उन्हें दर्शकों का भरोसा जीतने की जरूरत है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button