रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब तस्करों पर प्रहार, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा, रापयुर रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया गया है। शासन के आदेशों के तहत, सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एंटी क्राइम तथा साइबर यूनिट के प्रभारी अन्य राज्यों से शराब की तस्करी रोकने एवं अवैध शराब की खरीद-फरोख्त में शामिल लोगों की कड़ी निगरानी कर कार्रवाई में जुट गए हैं।
इस अभियान के तहत, 6 और 7 जुलाई 2025 की रात पुलिस ने मध्यप्रदेश निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:
भावेश उर्फ लाला (36 वर्ष), पिता विद्या निधान पांडे, निवासी शिव मंदिर के पास, निरंकारी फर्नीचर के पीछे, थाना पंडरी, रायपुर।
सुजीत तिवारी उर्फ लाला (23 वर्ष), पिता दिनेश तिवारी, निवासी शिव मंदिर के पास, निरंकारी फर्नीचर के पीछे, थाना पंडरी, रायपुर।
दीपेश भंसाली उर्फ दीपू (26 वर्ष), पिता स्व. सुखराम भंसाली, निवासी कृष्णा नगर पहाड़ी चौक, थाना गुढ़ियारी, रायपुर।
शिवशंकर राजपूत उर्फ सोनू (32 वर्ष), पिता शैलेन्द्र राजपूत, निवासी टीचर्स कॉलोनी कोटा, थाना सरस्वती नगर, रायपुर।
इनके कब्जे से 20 पेटी (240 बोतल) अंग्रेजी शराब, दो वाहन (क्रेटा नंबर सीजी/04/एनएल/6526 एवं स्वीफ्ट डिजायर सीजी/04/पीटी/7788), और 5 मोबाइल फोन, जिनकी कुल कीमत लगभग 17 लाख रुपए बताई जा रही है, जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 36 के तहत अपराध दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
साथ ही फरार चल रहे आरोपी अखिल तिवारी उर्फ अतुल (22 वर्ष), पिता गजाधर प्रसाद तिवारी, निवासी नगर पंचायत मंझौली, जिला सिधी, मध्यप्रदेश को भी पुलिस ने संयुक्त टीम की छापेमारी के बाद रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का पता हाल फिलहाल पंडरी शिव मंदिर के पास था।
पुलिस का यह अभियान अवैध शराब तस्करों के खिलाफ एक सख्त संदेश है कि कानून अपने पैर गाड़ चुका है, और ऐसे अपराधों पर कोई भी छूट नहीं मिलेगी।