
रायपुर : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने राहुल गाधी जी की रोड शो पर कहा कि हमने जो विकास किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वही देखने निकले हैं। आजादी के इन 70 वर्षों के बाद भी देश के विकास को लेकर कांग्रेस की दृष्टि स्पष्ट नहीं है इसलिए लगातार कांग्रेस का जनाधार कम हो रहा है और कई प्रदेशों में करारी हार से कांग्रेस नेतृत्व पर लगातार सवाल खड़ा हो रहा है।
कौशिक ने राहुल गाधी जी की रोड शो पर कहा कि हमने जो विकास किया है,कांग्रेस वही देखने निकले हैं
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में विकास यात्रा में जनमानस का समर्थन सभाओं में और रोड शो में जिस तरह से देखने को मिल रहा है इससे कांग्रेस पूरी तरह से परेशान है। उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब भय और भूख के वातावरण किसी से छिपा नहीं था। हमें जनता ने 15 वर्षों से जनादेश दिया है। हमने भय के वातावरण को खत्म कर अन्त्योदय, अन्नपूर्णा नीति लाकर समाज के समग्र विकास का कार्य किया है।
रोड शो में जिस तरह से देखने को मिल रहा है इससे कांग्रेस पूरी तरह से परेशान है
कांग्रेस ने कभी भी समाज हित में ऐसी योजना नहीं लाई है। जिसकी चर्चा जन मानस में हो और उनके साथ समाज का जुड़ाव हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठे नारे गढऩे का काम दशकों से करती आई है। इसकी शुरूआत गरीबी हटाओ के नारे से हुई थी। कांग्रेस के शासन काल में देश से गरीबी नहीं हटा लेकिन कांग्रेस सत्ता से जरूर हट गई।
भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि राहुल गांधी बिखरे हुए कांग्रेस को एकजुट करने के लिए सभा, रोड शो का साहारा ले रहे हैं जिसमें वे सफल होते नहीं दिख रहे हैं, जो विकास इन वर्षों में हमने किया है। उसे देखकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी लग रहा होगा कि हम व्यर्थ में विकास को खोज रहे हैं।