रायपुर : स्व. वाजपेयी का अस्थि कलश लेने करूणा शुक्ला के साथ एकात्म परिसर पहुंचे भूपेश बघेल

रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के अस्थि कलश यात्रा के बाद अस्थित कलश को बोरे में भरकर एकात्म परिसर में रखे जाने की सूचना मिलने के बाद आज स्व. बाजपेयी की भतीजी व कांग्रेस नेता अरूणा शुक्ला वरिष्ठ कांगे्रसियों के साथ एकात्म परिसर पहुंच गई। कांग्रेस नेताओं के एकात्म परिसर पहुंचने की सूचना मिलते ही यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि स्व. बाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला ने अस्थि कलश को बोरे में भरकर रखे जाने संबंधी सूचना मिलने के बाद भारी आक्रोशित हो गई। पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल के साथ ही अन्य कांग्रेसजनों के साथ वे सीधे एकात्म परिसर पहुंच गई। यहां कांग्रेसजनों के पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हडक़ंप मच गया। शांति भंग होने की सूचना पर यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इधर पुलिस बल ने कांग्रेसजनों को एकात्म परिसर में जाने से रोक दिया, इसके चलते यहां थोड़ी देर के लिए माहौल गर्मा गया था।
वहीं करूणा शुक्ला ने एकात्म परिसर में प्रवेश रोकने पर भडक़ गई और कहा कि वे यहां राजनीति करने नहीं बल्कि अस्थि कलश लेने आई हैं। नाराज करूणा शुक्ला एकात्म परिसर के बाहर ही धरने पर बैठ गई हैं। ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. बाजपेयी के अस्थि कलाश को बोरे में रखे जाने की खबर के बाद पीसीसी प्रमुख ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह से निवेदन किया था कि अगर वे अस्थि कलाश का विजर्सन नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें दे दें। कांग्रेसजन पूरी सम्मान के साथ और विधि-विधान के अनुसार अस्थि कलश का विसर्जन करेंगे।