रायपुर : मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस, आज शाम उठेगा पर्दा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर जहां सस्पेंस बरकरार है तो वहीं इस सस्पेंस से आज देर शाम तक पर्दा उठ जाएगा। इधर प्रदेश में मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत के समर्थकों की सांसे भी अटकी हुई है। गुरूवार को जिस तरह से राजधानी रायपुर, भिलाई में तीनों ही नेताओं के समर्थकों का हुजूम उनके निवास स्थानों पर उमड़ा, उससे अंदाजा लगाना मुश्किल है कि मुख्यमंत्री पद पर कौन विराजमान होगा।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : सिंहदेव रायपुर पहुंचे, गर्मजोशी से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
गुरूवार देर रात तक दिल्ली में आलाकमान यह तय नहीं कर पाया कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए। राजधानी पहुंचे आब्जर्वर मल्जिकार्जुन खडग़े ने यहां नवनिर्वाचित विधायकों से वन टूट वन चर्चा की और विधायकों से राय शुमारी करने के बाद दिल्ली लौट गए। इधर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया भी दिल्ली रवाना होने के बाद लगातार पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से राय-शुमारी करते रहे हैं। इसके पूर्व मुख्यमंत्री की दौड़ में अचानक शामिल होने वाले दुर्ग के सांसद ताम्रध्वज साहू पहले से ही राजधानी दिल्ली में डटे हुए हैं। इधर गुरूवार रात तक मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं होने की स्थिति में देर रात ही पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत को दिल्ली तलब किया गया। तीनों ही नेताओं की आज सुबह 10 बजे से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक होनी थी।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : कांग्रेस की जीत युवा, किसान और मजदूर की जीत : पीयूष कोसरे
लेकिन घने कोहरे की वजह से उनकी फ्लाइट लेट हो गई और सुबह करीब 11.30 बजे विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ। अब शाम को तीनों ही नेताओं की मुलाकात पार्टी आलाकमान से होगी। यहां विचार-विमर्श के बाद एक नाम पर निर्णय होगा। इधर विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीसीसी प्रमुख ने एक बार फिर से स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला आलाकमान ही तय करेगा। आलाकमान से तय नाम पर सभी नेता और कार्यकर्ता एकमत होंगे और जिसे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से उसे पूरा किया जाएगा। इधर गुरूवार को चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव और पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल के राजधानी और भिलाई स्थित निवास में जिस तरह से समर्थकों का हुजूम उमड़ा है, उससे अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि इन तीन चेहरों में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन सा है। बहरहाल इस सस्पेंस से आज देर शाम तक पर्दा उठ जाएगा।