छत्तीसगढ़
भारत बनाम न्यूजीलैंड: पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे संभालेंगे टीम की कप्तानी

दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। रोहित शर्मा को दोनों टेस्ट मैच से आराम दिया गया है, जबकि अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे। उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा होंगे। दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है और जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऋद्धिमान साहा होंगे विकेटकीपर।