
रायपुर : आज भारतीय ब्राम्हण संघ छ.ग. के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन 2018 कार्यक्रम के अंतिम दिवस में रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता भाजपा संजय श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उन्होने इस आयोजन के लिये भारतीय ब्राम्हण संघ छ.ग. के समस्त आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की मनुष्य जीवन में ज्योतिष को योगदान को नकारा नहीं जा सकता व्याक्ति को कही न कही परिस्थिति में इसकी आवश्यक्ता पडती है। आज के परिस्थिति और इस परिवर्तन के युग में ज्योतिष का स्थान कहीं न कहीं मानव की जरूरत के रूप में काम करती है।
दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन 2018
आज भी मनुष्य को विश्वास है कि ज्योतिष ही उनके भविष्य या ग्रह नक्षत्र को सुधार कर उसके उन्नती में सहायक होगा। श्रीवास्तव ने आगे कहा कि मनुष्य जीवन के तीन घटनाएं जो बदल नहीं सकता जन्म, विवाह और मृत्यु, ज्योतिष शास्त्र मनुष्य के इन्ही तीनों में विशेष रूप से प्रकाश डालती है। ज्योतिष एक ब्रम्ह विद्या है ज्येातिष शास्त्र को वेद के नेत्र के रूप में स्वीकार किया गया है। ज्योतिष अपने विभिन्न भेदो के माध्यम से समाज की सेवा करता आया है और करता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह सत्य है कि जिस किसी वस्तु व्याक्ति या ज्ञान का विशेष प्रभाव समाज पर पड़ता है उसका विरोध भी उसी स्तर पर होता है।
ज्योतिष एक ब्रम्ह विद्या है
ज्योतिष ने अपने ज्ञान के माध्यम से मानव समाज को जीतना अधिक प्रभावित किया है उतने ही प्रखर रूप से इसकी आलोचना भी की गई है। आज इस बात की आवश्यक्ता है कि हम इस शास्त्र के ज्ञान को सही सरल और सुबोध बनाकर मानव समाज के समक्ष प्रस्तुत करें। जिससे समाज को लाभ हो सके समाज का विकास सुदृढ़ हो सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सनत शर्मा, अनिल तिवारी, शशी व्यास, सरिता शर्मा, चन्द्रषेखर तिवारी, के के शर्मा उपस्थित थे।