रायपुर : भारतीय जनता पार्टी विधायक शिवरतन शर्मा, संतोष उपाध्याय, श्यामविहारी जायसवाल, श्रीमती रूप कुमारी चौहान ने भाजपा सरकार द्वारा 8 साल पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत की स्कूल विभाग में संविलियन की घोषणा पर खुशी जताने हुए कहा कि यह फैसला निश्चित ही शिक्षा जगत में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बहुप्रतिक्षित मांग पर राज्य शासन ने जो फैसला लिया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व मंत्रिमंडल ने जो निर्णय लिया है उसके दूरगामी परिणाम होंगे इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल बधाई के पात्र है। भाजपा विधायकों ने कहा कि आज का दिन शिक्षक पंचायत व उनके परिवार वालों के लिए बहुत ऐतिहासिक है उन सबकों बधाई व शुभकामनाएं।