छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : छात्रा को ट्रक ने रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

रायपुर : धरसीवां के पास सांकरा-पठारीडीह मार्ग पर एक ट्रक ने एक छात्रा को रौंद डाला। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। बताया जाता है कि ग्राम सोंडरा में हायर सेकेंडरी स्कूल न होने से वहां की छात्राएं रोज की तरह दो किलो मीटर दूर सांकरा के हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए साइकिलों से निकली। इसी दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 2491 जो उरला की ओर से सिलतरा की ओर आ रहा था, उसने साइकिल सवार 11 वीं की छात्रा बिस्मि को ठोकर मार दी।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : खेतों में आवारा मवेशियां, ग्रामों में पनप रहा आक्रोश

घटना के बाद ग्रामीण छात्रा को गंभीरावस्था में सिलतरा हॉस्पिटल लेकर आये जहां से उसे रायपुर भेजा गया लेकिन रायपुर पहुंचते-पहुंचते उक्त छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली ग्रामीण पुरूष और महिलाएं सैंकड़ों की संख्या में सोंडरा बाजार चौक में एकत्रित हो गई और चक्काजाम शुरू कर दिया। इसकी खबर मिलते ही टीआई अरुण नेताम मौके पर पहुचे ओर ग्रामीणों को शांत करने समझाईश दी।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : बोरियाखुर्द में आधा दर्जन युवकों ने मचाया आतंक

इस पर विभिन्न समूहों की बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीण महिलाओं ने टीआई अरुण नेताम को ज्ञापन सौंपकर उद्योगों के भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने की मांग की है। साथ ही ट्रक मालिक पर भी कार्रवाई की मांग की है। सरपंच श्रीमती वेदलता संतोष साहू एवं ग्रामीण स्व सहायता समूह की संगठन अध्यक्ष प्रतिमा मारकंडे, जागेश्वरी साहू, प्रतिमा मार्कण्डे, उषा निषाद, पूर्णिमा साहू, गीता मार्कण्डे, लता मार्कण्डे, रेणुका गायकवाड़, बसंती साहू, दुर्गा मार्कण्डेय,आशा पांडे,

मानवाई मार्कण्डे, पूजा मार्कण्डे, सोनबाई डहरे, सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू, चीखली के किसान नेता रोशनपुरी गोस्वामी ने कहा कि सांकरा से पठारीडीह तक 12 किलो मीटर लंबी प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ सोंडरा चीखली कुम्हारी कन्हेरा होते हुए पठारीडीह जाती है। यही सडक़ उरला तक भी जाती है। इस सडक़ में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक होने के बाबजूद उद्योगों के भारी वाहन निरंतर अनियंत्रित रफ्तार से दौड़ते है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन शासन-प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है।

https://www.youtube.com/watch?v=NbOyiHQVwRk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button