छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर: यातायात पुलिस खास तौर पर इन जगहों पर कर रही है चैकिंंग

रायपुर,(Fourth Eye News)

० शहर के 10 प्रमुख चौकों को आदर्श चौक बनाने विशेष अभियान कार्यवाही शुरू
० पहले दिन ही 2600 से अधिक उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों पर कार्यवाही कर वसूली शमन शुल्क 10 लाख

राजधानी, रायपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं वाहन चालकों द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के परिणाम स्वरूप पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर आरिफ एच.शेख द्वारा यातायात प्रभारी अधिकारियों का बैठक लेकर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया, जिसके परिपालन मे यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं नियमों का उल्लंघन कर्ताओ पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने शहर के प्रमुख 10 चौक चौराहों को आदर्श चौक मानते हुए बेहतर से बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर के 10 प्रमुख चौक- रेलवे स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर चौक, मरहीमाता चौक, शास्त्री चौक, खजाना चौक, भगत सिंह चौक, अनुपम नगर चौक, महासमुंद बैरियर एवं वीआईपी टर्निंग पर प्रात: 10:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर विशेष अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है। इस अभियान कार्यवाही के तहत रेड सिग्नल होने पर वाहन चालक को स्टॉप लाइन का पालन कराना, रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही, बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर-गलत नंबर पर कार्यवाही, बिना कागजात के ऑटो संचालन ,इसके अतिरिक्त मुख्य मार्ग पर सवारी बैठाने पर कार्यवाही, चौंक के चारों ओर व्यवस्थित पार्किंग कराना एवं चौक पर लेफ्ट टर्न फ्री कराना, नो पार्किंग पर वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों पर क्रेन कार्यवाही की जा रही है!
यह विशेष अभियान कार्यवाही पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर आरिफ एच. शेख के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एमआर मंडावी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है जिसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतानंद सिंह विंध्यराज, कामता सिंह दीवान, सतीश कुमार ठाकुर 07 निरीक्षक, 01 उपनिरीक्षक, 09 सहायक उप निरीक्षक एवं 80 प्रधान आरक्षक /आरक्षक स्तर के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं !

10 आदर्श चौंक है
स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर चौक, मरी माता चौक, शास्त्री चौक, खजाना चौक, एसआरपी चौक, महासमुंद बैरियर, वीआईपी टर्निंग एवं अनुपम नगर चौक
आदर्श चौक के लिए आवश्यक नियम:-
01.सभी वाहन चालक रेड सिग्नल पर स्टापलाइन के पीछे रुके
02.गलत दिशा में वहां ना चलाएं
03.हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं
04.तीन सवारी वाहन ना चलाएं
05.गलत तरीके से नंबर अंकित कर या बिना नंबर के वाहन ना चलाएं
06.ऑटो वाहन निर्धारित स्टॉपेज पर ही सवारी उतारे व चढ़ाएं
07.चौक के चारों ओर 100 मीटर के दायरे में अव्यवस्थित पार्किंग ना हो
08.चौक पर लिफ्ट टर्न फ्री रहे
09.नो पार्किंग में वाहन खड़ी ना हो
10.उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही हो एवं नो पार्किंग में क्रेन कार्यवाही हो।
उपरोक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस रायपुर द्वारा। सख्त कार्यवाही की जाएगी
अपील:- राजधानी के वाहन चालकों से यातायात पुलिस अपील करती है कि वे राजधानी की यातायात व्यवस्थाको सुगम सुरक्षित बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित चले एवं दूसरों को भी सुरक्षित चलने दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button