छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया कल लेंगे आवश्यक बैठक

रायपुर : राज्य की सत्ता में काबिज होने के बाद कांग्रेस संगठन ने कामकाज में कसावट लाना और तेज कर दिया है। इधर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया ककल 20 जनवरी को कांग्रेस के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक लेने वाले हैं। पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया ने विधानसभा चुनाव के पूर्व संगठन में जो कसावट लाने का काम शुरू किया था, वो अभी भी जारी है। बल्कि यूं कहें कि संगठन में एकरूपता और कामकाज में पूरी कसावट लाने का उनका प्रयास लगातार जारी है।

विधानसभा चुनाव के पूर्व संगठन के निचले स्तर से लेकर ऊपर तक उन्होंने जो कसावट लाई और संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं को जिस तरह से ऊर्जावान बनाकर चुनाव लड़ा गया, इसका परिणाम भी सुखद रहा और वर्तमान में कांग्रेस राज्य की सत्ता में काबिज है। अब देश में आम चुनाव होने वाला है। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की ओर से रोडमैप तैयार किया गया। इधर कार्यकारिणी की अद्यतन सूची की समीक्षा भी होनी है। इसके लिए कल श्री पुनिया कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के सभी संगठनों के पदाधिकाकरियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेने वाले हैं। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक में श्री पुनिया सभी संगठनों, मोर्चा, प्रकोष्ठों व विभागों को मार्गदर्शन भी देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button