रायपुर को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा,10 घंटे की सप्लाई बंद

रायपुर । शहर में रहने वाले 5 लाख से ज्यादा लोगों को 13 सितंबर की सुबह पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा। कारण? भाठागांव चौक स्थित 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत का काम। इसके लिए 10 घंटे का शटडाउन लिया गया है।
👉 32 पानी टंकियों से सप्लाई रहेगी ठप, जिससे करीब 1.44 लाख घरों के नल सूख जाएंगे।
👉 मरम्मत कार्य 12 सितंबर की रात से शुरू होगा, और 13 सितंबर की सुबह तक सप्लाई पूरी तरह बाधित रहेगी।
👉 शुक्रवार शाम से हालात सामान्य होने की उम्मीद है।
नगर निगम के जल विभाग ने लोगों से पानी स्टोर करने और अनावश्यक बर्बादी से बचने की अपील की है।
जानिए कौन-कौन होंगे प्रभावित:
शहर के कई वार्डों में सप्लाई रहेगी बंद
हर पानी टंकी से औसतन 4000+ नल कनेक्शन जुड़े हैं
कुल 32 टंकियों से जुड़े 1.44 लाख कनेक्शन होंगे प्रभावित
नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नरसिंग फणेंद्र ने पुष्टि की है कि मरम्मत के चलते ये बाधा जरूरी है, ताकि भविष्य में लीकेज जैसी समस्याएं दोबारा न हों।




