छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
रायपुर : राजधानी में नकली नोट खपाने घूम रहा राजस्थान का युवक गिरफ्तार
रायपुर : राजधानी में नकली नोट खपाने के लिए घुम रहे एक युवक को मौदहापारा व क्राइमब्रांच की टीम ने 13 हजार रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मांगीलाल हुड्डा (21) है जो कि बी्कानेर राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 हजार रुपए के 4 नोट, 500 रूपए के 10 नग नोट जब्त किए है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
कुल 13 हजार रुपए है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त नोट को वह रायपुर में खपाने के उद्देश्य से पहुंचा था। गौरतलब है कि मांगीलाल हुड्डा को मौदहापारा पुलिस ने पूर्व में 15 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उक्त रकम को आयकर विभाग को सौंप दिया था।