Crimeछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : होटल में युवक से मारपीट, जुर्म दर्ज

रायपुर : व्हीआईपी रोड स्थित होटल ग्राण्ड एम्पिरियल में टेबल में बैठने के नाम पर उपजे विवाद में दो लोगों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी। तेलीबांधा थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी हर्ष गरूडी पिता संजय गरूडी 26 वर्ष निवासी पेंशनबाडा कोतवाली कल शाम होटल ग्राण्ड एम्पिरियल आया हुआ था।

दो लोगों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी

यहां होटल में वह एक टेबल पर जाकर बैठा ही था कि आरोपी मोहसीन खान और संत कुमार वहां पहुंचे और टेबल पर बैठने के विवाद पर प्रार्थी की जमकर पिटाई कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

 2)रायपुर : पड़ोसियों ने महिला को पीटा, जुर्म दर्ज

रायपुर : पुराने विवाद के चलते कल शाम चंडीनगर तेलीबांधा में तीन लोगों ने मिलकर एक महिला की जमकर पिटाई कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

महिला की जमकर पिटाई कर दी

तेलीबांधा थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थीया सरिता मानिकपुरी पति जसपाल दास मानिकपुरी 32 वर्ष निवासी चण्डी नगर तेलीबांधा ने शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाले आरोपी संतराम, दादू एवं संतराम की पत्नी निवासी चण्डीनगर ने पुराने विवाद के चलते प्रार्थीया से गाली-गलौच करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

3) रायपुर : घर के बाहर खड़ी वाहन पार

रायपुर : पंडरी थाना क्षेत्र के दुबे कालोनी मोवा में कल दिन-दहाड़े घर के बाहर खड़ी मेस्ट्रो वाहन किसी ने पार कर दिया। वाहन मालिक ने मामले की शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दीपक प्रधान पिता मनोज प्रधान 19 वर्ष निवासी दुबे कालोनी मोवा ने शिकायत दर्ज कराया

वाहन मालिक ने मामले की शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराई

कि घटना दिनांक 20 अपै्रल को वह अपनी मेस्ट्रो वाहन क्रमांक सीजी 15-सीएक्स/3405 कीमती करीब 15000 रूपए घर के बाहर खड़ी किए हुए था, जिसे किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

4) कोरबा : चोरी का आरोपी मुख्तार अली पकड़ा गया

कोरबा : दो माह पूर्व अज्ञात चोरों ने पंप हाउस स्थित वाल्मीकि आवास के एक मकान में धावा बोलकर हजारों का सामान पार कर दिया था। घटना की रिपोर्ट सीएसईबी चौकी में दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पड़ोस में ही रहने वाला मुख्तार अली से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में मुख्तार अली चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

मुख्तार अली से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की

जानकारी के अनुसार वाल्मीकि आवास पंप हाउस निवासी स्मिता पाठक पति महेंद्र पाठक 30 ने घटना की रिपोर्ट सीएसईबी चौकी में दर्ज कराई थी। अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोडक़र गैस सिलेंडर, चूल्हा, फ्रिज समेत अन्य सामानों को पार कर दिया था। पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पड़ोस में रहने वाला मुख्तार अली उर्फ छोटू को पकडक़र पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए सामान को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत कार्रवाई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button