Crimeकोरबाछत्तीसगढ़जशपुरमहासमुंदरायपुर

रायपुर : शराब के लिए पैसा नहीं देने पर युवक को मारा चाकू

रायपुर :  शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने से भडक़े युवकों ने एक अन्य युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी आदित्य साहू पिता भूपेन्द्र साहू 18 वर्ष निवासी अशोक नगर गुढिय़ारी ने शिकायत दर्ज कराया कि कल रात प्रार्थी अपने साथ सूरज धु्रव के साथ सीतानगर गोगांव नाले के पास खड़ा था। इसी दौरान आरोपी कमल साहू व उसके साथी वहां पहुंचे और प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की।

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=ENrTk1pK-Pw&t=1s

प्रार्थी ने पैसा नहीं होने की बात कही तो आरोपी भडक़ गया और अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी के पीठ पर वार कर घायल कर दिया। वहीं आरोपी के साथियों ने सूरज धु्रव की भी जमकर पिटाई कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

2 )  कोरबा : धोखाखड़ी का आरोप

कोरबा :  दर्री थाना अंतर्गत साडा कॉलोनी निवासी अन्नु तिवारी के मोबाइल पर एक सप्ताह पहले शाम को अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने बैैंक से बात करना बताकर एटीएम कार्ड बंद होना बताया। इसके लिए आधार नंबर पूछा। महिला ने कुछ भी बताने से पहले बैंक जाकर जानकारी लेना बेहतर समझा। लेकिन शाम होने की वजह से बैंक बंद था।

 

इसके बाद हड़बड़ाकर महिला ने उक्त व्यक्ति से संपर्क किया। उसने मात्र आधार नंबर बताने पर एटीएम चालू करने का भरोसा दिया। महिला ने आधार नंबर बता दिया। जिसके बाद खाते से दो बार में 11 हजार निकल गए। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।

3 ) रायपुर : घर के बाहर खड़ी बाइक पार

रायपुर : शहर में वाहन चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में कल कबीरनगर के एक घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। कबीरनगर थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी पाल सिंह पिता स्व. अजय सिेंह 50 वर्ष निवासी ब्लॉक4-42 दीनदयाल आवास कबीरनगर ने शिकायत दर्ज कराया

कि घटना दिनांक 16-17 जुलाई की दरम्यानी रात प्रार्थी के दीनदयाल आवास परिसर में ख्चाड़ी स्पलेण्डर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एचयू-9455 को किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

4 ) जशपुर : गांजा तस्कर महिला गिरफ्तार

जशपुर : जिले की कुनकुरी पूलिस ने एक प्रोफेशनल महिला तस्कर को हिरासत में लिया है । बताया जा रहा है कि महिला उड़ीसा की रहने वाली है और काफी लंबे समय से इस काले कारोबार से जुड़ी हुई है। हर बार की तरह इस बार भी वह राधेश्याम बस से उड़ीसा से कुनकुरी आयी थी जिसकी सूचना कुनकुरी पूलिस को मिल गयी और गांजे के बैग के साथ पुलिस ने उसको दबोच लिया।

बताया जा रहा है आरोपी महिला उड़ीसा से कुनकुरी आती थी और यहां से बस बदलकर अम्बिकापुर जाती थी वही इसका कारोबार चलता है।बहरहाल गिरफ्तार महिला को हिरासत में लेकर सघनता से पुलिस पूछताछ कर रही है, इस मामले से जुड़े अन्य बड़े गिरोह का आने वाले समय मे पुलिस खुलासा कर सकती हैं।

5 ) रसिया : 12 पाव देषी एवं 8 पाव अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

खरसिया : विक्रय की नीयत से थैले में 12 पाव देषी व 8 नग अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा धारा 34(1) (क) के तहत गिरफतार कर बाद में जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक 794 चित्रागंद चंद्रा हमराह आरक्षक 751 को 17 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति थैला में अवैध शराब बिक्री करने हेतु शराब ले जा रहा है।

जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड़ किया तो विनोद शर्मा पिता त्रिलोकचंद शर्मा उम्र 23 साल निवासी भदरी चौक थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा को शराब ले जाते हुए रंगे हाथो पकड़ा। उसके पास 12 नग 180 एमएल वाली शीषी में भरी देषी शराब कुल 2.16 लीटर कीमत 600 रू. व 8 नग 180 एमएल वाली शीषी में अंग्रेजी विस्की 1.44 लीटर कीमत 560 रू. कुल शराब 3.6 लीटर कीमत 1160 रू. जप्त कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा धारा 34(1) (क) के तहत गिरफतार कर बाद में जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

6 ) महासमुंद :  दो युवकों से शराब बरामद

महासमुंद : खल्लारी पुलिस ने मंगलवार शाम खट्टी के बिजली ऑफिस के पास शराब परिवहन करते दो युवकों को पकड़ा। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दुपहिया क्रमांक सीजी 04 सी 9175 में सवार खट्टी के ही लिखराम निरे पिता छन्नूलाल निरे (20) व डालेंद्र कुमार जोशी पिता कन्हैयालाल जोशी के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button