रायपुर : प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) ने रविवार को विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की है। पांचवी सूची में दुर्ग,जगदलपुर सहित पांच विधानसभा के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। सूची के अनुसार पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने जिन उम्मीदवारों के नामो की घोषणा की है
उनमे अभनपुर से दयाराम निषाद, खुज्जी से जनरैल सिंह भाटिया, जगदलपुर से अमित पाण्डेय, कांकेर से ब्रम्हानंद ठाकुर और दुर्ग शहर से प्रताप मध्यानी के नाम शामिल है। पांचवी सूची के उम्मीदवारों को मिलाकर अब तक जनता कांग्रेस द्वारा 41 प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है। बाकी के उम्मदीवारों की घोषणा भी आने वाले दिनों में हो जाएगी।