बॉलीवुड
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की नई फिल्म बधाई दो की शूटिंग शुरू, जानिये कौन सा रोल निभायेगें
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने बधाई दो की शूटिंग शुरू कर दी है। मंगलवार को फिल्म की लीड कास्ट ने डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी के साथ फर्स्ट शॉट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। बधाई दो, आयुष्मान खुराना की साल 2018 में आई फिल्म बधाई हो का सीक्वल है। यह अकेली सीक्वल फिल्म नहीं जो 2021 में शूट होने जा रही है।
इसके साथ-साथ 6 और फिल्मों की शूटिंग शुरू हो रही है जो हिट फिल्मों का सीक्वल हैं। फिल्म में राजकुमार महिला थाने के अकेले अफसर की भूमिका में होंगे। जबकि भूमि एक पुलिस अफसर और पीटी टीचर के रोल में होंगी।