छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

राजनादगांव : एक नक्सली समर्थक? गिरफ्तार, खैरागढ़ इलाके का मामला

राजनादगांव : खैरागढ़ पुलिस ने एक नक्सली समर्थक को ?गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नक्सलियों के सामान को ले जाते हुए उक्त नक्सली समर्थक को अरेस्ट किया। मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि नक्सली समर्थक अश्वनी वर्मा,महरूमखुर्द द्वारा बाइक से दैनिक उपयोग के सामान पहुंचाया जा रहा था। आरोपी के पास सेसामान और उसकी लिस्ट बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी द्वारा देवरी इलाके में सक्रिय टाडा एरिया कमेटी, विस्तार प्लाटून 2, 3 और 55 के सदस्यों के दी गई सामान की सूची को पहुंचाते हुए नवागांव के पास गिरफ्तार किया है।

 2 ) जगदलपुर : जोगी डबरी की तरह हश्र हुआ मनरेगा डबरी का

जगदलपुर :  केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं ग्रामीणों के लिए बनाए जाते हैं। उसी योजना का जमीनी स्तर पर सही ढंग से क्रियांवयन नहीं होने से कई प्रकार की समस्याओं से लोगों को परेशानी होती है, ऐसा ही एक मामला महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बनाए गए डबरी क्या हुआ है जिसका हश्र जोगी डबरी की तरह है।

सही ढंग से क्रियांवयन नहीं होने से कई प्रकार की समस्याओं से लोगों को परेशानी होती है,

जनपद पंचायत बस्तर के अंतर्गत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों पाथरी तरपुरा जैसे दर्जनों गांवों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम छत्तीसगढ़ के तहत डबरी निर्माण का कार्य हुआ है लेकिन सही ढंग से गहरी करण नहीं किए जाने से लोगों को इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है और डबरी में पानी भी जमा नहीं हो पा रहा है। इन डबरीनुमा तालाब के प्रासंगिकता पर ही सवालिया निशान लग रहे हैं क्योंकि गर्मी से पूर्व ही यह सूख गए हैं।

रोजगार गारंटी अधिनियम छत्तीसगढ़ के तहत डबरी निर्माण का कार्य हुआ है

किसानों को उन्नत कृषि के लिए बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास मिशन के तहत मनरेगा योजना से डबरी बनाने की योजना थी। इस योजना के तहत गांव-गांव में डबरी खोदे गए किंतु सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण यह योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और किसान नहीं फसल उत्पादन के दौरान इस डबरी के पानी का उपयोग कर पाए और ना ही मछली पालन हो पाया इन दिनों तालाब सूखने की कगार पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button