छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंराजनांदगांव

राजनांदगांव : गोडवाना युवा महोत्सव का आयोजन 30 को

राजनांदगां : गोड़वाना यूथ क्लब राजनांदगांव द्वारा गोड़वाना युवा महोत्सव का आयोजन रविवार 30 दिसम्बर 2018 को पद्मगोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरवपथ राजनांदगांव में प्रात: 9 बजे से संध्या 5 बजे तक किया जाएगा। युवा प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन में राज्य एवं जिले से बड़ी संख्या में सामाजिक युवा युवती शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस युवा महोत्सव में समाज के बुद्धिजीवियों, धर्माचार्यों एवं विषय विशेषज्ञों के द्वारा युवा-युवतियों को आदिवासियों के अधिकारों एवं संवैधानिक जानकारियों के अलावा कोया पुनेम की जानकारी, धर्म संस्कृति एवं रिति-रिवाजों के अलावा अनुसूचित जनजातियों के शासकीय योजनाओं की जानकारी तथा प्रतियोगी परिक्षाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं सुझाव भी दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें – राजनांदगांव : मतगणना स्थल की तैयारियों के लिए जुट जाएं अधिकारी

इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं बुद्धजीवियों द्वारा समाज के युवा-युवतियों को पे्ररणा एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा। समारोह में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों तथा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम में गोड़वाना संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत रेला-पाटा, हुलकी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। गोड़वाना यूथ क्लब के सर्वतनवीर ठाकुर, पुरूषोत्तम मंडावी, भूपेन्द्र मंडावी, अरविंद गोटे, लखन सोरी, राहूल नेताम, सोनू उईके, अनिल नेताम, मुकेश धु्रव, गामेन्द्र नेताम, चंदन ठाकुर, नरेन्द्र मंडावी, रितेश नेताम, सम्राट टेकाम सहित अन्य सभी सदस्यों ने समाज के युवा-युवतियों को युवा-युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button