छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

जब स्कूटर से ही पदभार ग्रहण करने पहुंचे थे यह विधायक,सड़क पर है चलता-फिरता दफ्तर

नमस्कार दोस्तों फोर्थ आई न्यूज़ में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों हमारे छत्तीसगढ़ में विधायक अपनी शानो-शौकत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते। बड़ी बड़ी महंगी गाड़ियां अच्छे घर, नौकर चाकर से लैस सभी सुविधाएं शासन प्रशासन की तरफ से इन्हें मुहैय्या की जाती हैं। इनसे इतर कुछ ही ऐसे विधायक होते हैं जो सादगी का जीवन जीना पसंद करते हैं उनके लिए बड़ी गाड़ियां और महंगे तामझाम ही सबकुछ नहीं होता बल्कि जमीनी तौर पर यह जनता से जुड़ने की कोशिश करते हैं आज हम आपको एक ऐसे ही विधायक के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने सादे अंदाज़ के लिए प्रसिद्ध है और जनता के बीच काफी लोकप्रिय भी यह है रायपुर के उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ।

कुलदीप जुनेजा रायपुर की उत्तर विधानसभा सीट से विधायक हैं उन्होंने पिछले चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता श्रीचंद सुंदरानी को हराया था जब कुलदीप जुनेजा विधायक नहीं थे तब भी वह जेल रोड चौक पर कुर्सी लगाकर बैठा करते थे वहां से आने जाने वाले लोगों को नमस्कार करना, उनके पास कोई फरियाद लेकर आए उसकी समस्या सुनना यह उनकी आदत में शुमार था और इसी वजह से वह काफी लोकप्रिय हो गए सफेद लिबास और लाल पगड़ी कुलदीप जुनेजा की पहचान है पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुलदीप जुनेजा ने भले ही दसवीं तक की पढ़ाई की हो लेकिन शासन प्रशासन के सभी कार्यों की जानकारी उन्हें बहुत सटीक है ।

सिख समाज में जुनेजा अपनी राजनीति के साथ-साथ काफी सक्रिय है आज हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा भी बताते हैं जब 2018 के विधानसभा चुनाव में कुलदीप जुनेजा उत्तर विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने इसके बाद विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों का बंटवारा हुआ जुनेजा के पास हाउसिंग बोर्ड की जिम्मेदारी आई उन्हें हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया जिस दिन उनकी जॉइनिंग थी उस दिन कुलदीप अपने स्कूटर से ही हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर पहुंचे आपको यह भी बता दें कि हाउसिंग बोर्ड का दफ्तर रायपुर शहर से दूर नवा रायपुर अटल नगर में स्थित है जिसकी दूरी मुख्य शहर से लगभग 30 किलोमीटर की है जुनेजा चाहते तो शासन की ओर से दी जाने वाली गाड़ी में बैठकर जा सकते थे लेकिन उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में यह विकल्प चुना इसके पहले भी जब वह विधायक रहे तब विधानसभा अक्सर स्कूटर से ही पहुंच जाया करते थे इसके पीछे उनका तर्क यह होता की गाड़ी में आने से पेट्रोल डीजल की खपत होती है उस पैसे को हम जनहित के कार्यों में उपयोग कर सकते हैं आज भी आप उन्हें शहरभर में स्कूटर पर घूमता हुआ देख सकते हैं जेल रोड चौक आज भी उनका सड़क पर चलता फिरता दफ्तर है।

विधायक बनने के बाद भी कुलदीप जुनेजा ने अपनी पुरानी चीजों को नहीं छोड़ा बरकरार रखा है विपक्षी पार्टियां भी उनका बहुत सम्मान करती हैं और आम जनमानस भी उनके इस अंदाज़ को देखकर उनका कायल हो जाता है दोस्तों क्या आपको लगता है कि ऐसे जनप्रतिनिधि हमारे प्रदेश में कम ही है जो फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने इस तरह का कदम उठा पाते हैं अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें और बने रहिए फोर्थ आई न्यूज़ के साथ नमस्कार ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button